The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

मंच पर CM जयराम ठाकुर से हुई तनातनी के पीछे की कहानी अनुराग ठाकुर ने बता दी!

हिमाचल के मुख्यमंत्री से मनमुटाव की खबरों पर अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब

post-main-image
जयराम ठाकुर से संबंधों पर बहुत कुछ बताया अनुराग ठाकुर ने | फोटो: आजतक/दी लल्लनटॉप

हिमाचल प्रदेश में चुनाव (Himachal Pradesh Elections) के ओपिनियन पोल आ चुके हैं. कुछ सर्वे बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला बता रहे हैं. चुनावी संग्राम के बीच दी लल्लनटॉप का चुनावी प्रोग्राम 'जमघट' वापस आ चुका है. ‘जमघट’- जहां हमारे संपादक सौरभ द्विवेदी सत्ता के दावेदारों से उनके काम के साथ-साथ राजनीतिक और जनसरोकार के मुद्दों को लेकर सवाल पूछते हैं. इसी क्रम में सौरभ द्विवेदी ने बात की हिमाचल बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से.

हिमाचल बीजेपी में अनुराग ठाकुर और सीएम जयराम ठाकुर के बीच अनबन की चर्चाएं अक्सर सुनने को मिलती हैं. लल्लनटॉप के इंटरव्यू में अनुराग ठाकुर से इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया. उनसे पूछा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर एक मंच पर ही उनके और जयराम ठाकुर के बीच तनातनी हो गई थी. आपने उन पर तंज कसा और फिर उन्होंने इस मुद्दे पर सफाई दी. क्या है ये मामला?

अनुराग ठाकुर ने इस मसले पर जवाब देते हुए कहा,

'सेंट्रल यूनिवर्सिटी साल 2010 में आई, लेकिन, अब 2022 में उसके बनने की शुरुआत हुई है. इस 12 साल के समय में जब राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो उन्होंने इसे रुकवाने के लिए और बनने में देरी करने के लिए काफी प्रयास किए. जमीन नहीं दी और पर्यावरण से जुड़े क्लीयरेंस करवाने में बहुत समय लगाया. यहां के लोग चाहते थे कि हिमाचल के बच्चों को अच्छी शिक्षा यहीं मिले. हम लगातार इस पर बात करते आ रहे हैं कि ये यूनिवर्सिटी जल्दी बने. ये पूरा मामला सेंट्रल यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ है.'

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने और जयराम ठाकुर के संबंधों को लेकर कहा,

'जहां तक बात मेरे और जयराम ठाकुर जी के बीच के संबंधों की है तो जयराम जी हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने पांच साल सरकार चलाई और बीजेपी और हिमाचल प्रदेश के लिए उन्होंने अच्छे निर्णय लिए. हमारे बीच मनमुटाव की तो बात ही नहीं हो सकती. हम दोनों एक ही राजनीतिक दल में काम करते हैं वो हमारे सीनियर हैं. ऐसे में हमारे बीच तनातनी की बात ही नहीं हो सकती.'

पूरा इंटरव्यू: JP नड्डा, जयराम ठाकुर से तनातनी के सवाल पर क्या बोले अनुराग ठाकुर?