कर्नाटक चुनाव यात्रा के तहत लल्लनटॉप की टीम बेंगलुरु पहुंची. बेंगलुरु शहर में देश के कई प्रमुख कॉलेज और इंस्टिट्यूट हैं जिनमें से एक भारतीय विज्ञान संस्थान यानी IIS. लल्लनटॉप की टीम ने उस परिसर का दौरा किया जहां होमी भाभा, विक्रम साराभाई, सीवी रमन समेत इसरो के अध्यक्ष पास आउट हुए हैं.लल्लनटॉप की टीम ने कॉलेज के कुछ छात्रों से भी बात की. देखिए वीडियो.
Advertisement