REET पेपर लीक: मामले में नया मोड़, मंत्री के करीबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

11:47 AM Feb 01, 2022 | आयूष कुमार
Advertisement

This browser does not support the video element.

राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी REET पेपर लीक मामले में स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर प्रदीप पाराशर को गिरफ़्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी रविवार, 30 जनवरी को देर रात हुई है. प्रदीप पाराशर तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग (Subhash Garg) के करीबी बताए जाते हैं. प्रदीप को शनिवार, 29 जनवरी को SOG ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था. SOG ने उनसे लम्बी पूछताछ की थी. इसके बाद रविवार को उन्हें अन्य आरोपियों के साथ REET कार्यालय अजमेर ले जाया गया था. यहां से जयपुर पहुंचने के बाद एसओजी ने प्रदीप पाराशर गिरफ्तार कर लिया. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Next