KGF 2 रिलीज़ हो चुकी है. ये 2018 में आई KGF चैप्टर-1 का सीक्वल है. KGF ने बड़े पर्दे पर जबरदस्त परफॉर्म किया था. हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी ये फिल्म खूब देखी गई थी. यही वजह है कि चैप्टर-2 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जब भी KGF का ज़िक्र होता है, तो ‘बाहुबली’ का नाम भी सामने आ जाता है. आखिर आए भी क्यों ना, दोनों ही फिल्में अपने समय की जबरदस्त ब्लॉकबस्टर रही हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि ‘बाहुबली’ के लीड एक्टर प्रभास भी KGF के बड़े वाले फैन हैं. लल्लनटॉप के साथ हालिया बातचीत में प्रभास ने KGF 2 पर भी बात की. देखें वीडियो.
Advertisement