02 अक्टूबर की शाम ‘आदिपुरुष’ का टीज़र आया. तब से अब तक सोशल मीडिया पर इसका बुखार उतरने का नाम नहीं ले रहा. लोग दमादम फिल्म के VFX को ट्रोल कर रहे हैं. इतना कि फिल्म के VFX पर काम करने वाली NY फिल्मवाला नाम की कंपनी ने स्टेटमेंट तक रिलीज़ कर दिया. कि हमने ‘आदिपुरुष’ पर काम नहीं किया. जनता ‘आदिपुरुष’ के टीज़र में हॉलीवुड फिल्मों के रेफ्रेंस खोज लाई. उसे टेम्पल रन का चौथा पार्ट घोषित कर दिया. जमकर मीमबारी कर दी.
Advertisement