The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'राम सेतु' के डायरेक्टर ने बॉलीवुड पर कहा, जिस इंडस्ट्री का नाम ही कॉपी है, वो ओरिजिनल कैसे हो सकती है

अभिषेक शर्मा ने ये भी कहा कि जो इंडस्ट्री पहले एक्टर्स को करोड़ों देती थी, अब उनसे फीस कम करने को कह रही है.

post-main-image
एक इवेंट के दौरान स्टेज से बात करते अभिषेक. दूसरी तरफ फिल्म 'राम सेतु' में अक्षय.

Abhishek Sharma फिल्ममेकर हैं. अभी हाल ही में Akshay Kumar को लेकर Ram Setu बनाई थी. पिट गई. इससे पहले 'तेरे बिन लादेन' और 'परमाणु' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. अभिषेक ने हालिया इंटरव्यू में बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के कॉर्पोरेटाइज़ेशन पर बात की. उन्होंने कहा कि जिस इंडस्ट्री का नाम भी कहीं से कॉपी किया गया, उसे हम ऑर्गेनिक इंडस्ट्री कैसे बोल सकते हैं.

अभिषेक शर्मा International Film Festival of India 2022 में हिस्सा लेने गोवा पहुंचे थे. यहां उन्हें 'कॉर्पोरेट कल्चर इन बॉलीवुड' नाम के टॉपिक पर बात करना था. उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड में कॉर्पोरेट कल्चर आने के बाद माहौल कितना बदला है. इस पर अभिषेक ने कहा-

''कॉर्पोरेटाइज़ेशन इंडस्ट्री के साथ होने वाली सबसे अच्छी चीज़ों में से एक है. क्योंकि अब कम से कम चेक तो कैश हो जाते हैं. पहले कहां से पैसा आता था और कैसे आता था, हमें पता है. ये बदलाव अच्छा है. कॉर्पोरेटाइज़ेशन ने फिल्मों में लगने वाले पैसे को भी साफ किया है.''

ram setu, abhishek sharma
‘राम सेतु’ की शूटिंग के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट के साथ अभिषेक शर्मा. (लाल शर्ट और नीली टी-शर्ट में हेडफोन के साथ).

अभिषेक ने इस इवेंट में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के ऐड लैब्स के साथ जुड़ने पर हुए बदलावों पर भी बात की. उन्होंने कहा कि 2006 में स्टार्स को 10 करोड़ रुपए से ऊपर की फीस ऑफर होती थी. आज इस पर चर्चा हो रही है कि स्टार्स को अपनी फीस कम करनी चाहिए. यानी बदलाव तो आया है. मगर अभिषेक का कहना है कि बॉलीवुड अब ओरिजिनल और ऑर्गेनिक इंडस्ट्री नहीं रह गई है. उनका कहना है-

''किसी पत्रकार ने मज़ाक में 'बॉलीवुड' बोल दिया. और वही नाम अब तक चल रहा है. अगर इंडस्ट्री का नाम ही कहीं से नकल किया हुआ है, तो उस इंडस्ट्री से आप ओरिजिनल होने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? क्या हम वाकई एक ऑर्गेनिक इंडस्ट्री हैं? हमें इस बारे में गंभीरता से सोचने की ज़रूरत है. हमें अपने निजी फायदे और नुकसान को किनारे रखकर, एक साथ आकर इंडस्ट्री के बारे में सोचना चाहिए.''

अभिषेक शर्मा की आखिरी फिल्म 'राम सेतु' थी. ये एक एडवेंचर थ्रिलर थी. फिल्म में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, नुसरत भरुचा और सत्य देव जैसे एक्टर्स ने लीड रोल किया था. 150 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने देशभर से तकरीबन 72 करोड़ रुपए कमाए थे. इसलिए इसे फ्लॉप फिल्म माना गया.  

वीडियो देखें: फिल्म रिव्यू- राम सेतु