The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

''मुझे बहुत अच्छा लगता है जब लोग सोचते हैं कि मैं डंब हूं''- आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने बताया कि उन्होंने समय-समय पर सेक्सिज़म फेस किया है. लोगों के कमेंट्स सुने हैं.

post-main-image
तीन अलग-अलग मौकों पर आलिया भट्ट.

आलिया भट्ट. एक्ट्रेस तो हैं ही अब प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ रिलीज़ होने वाली है. ऐसे में आलिया, फिल्म का ज़ोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं. ऐसे ही एक प्रमोशनल इवेंट में आलिया ने कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग उन्हें बेवकूफ या डंब समझ रहे हैं. सिर्फ यही नहीं नॉर्थ-साउथ मुद्दे पर भी आलिया ने बहुत करीने से अपनी राय रखी.

आलिया ने साल 2012 में आई करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपना डेब्यू किया था. उसी साल उनका ‘कॉफी विद करण’ डेब्यू भी हुआ था. इस चैट शो से उनकी एक क्लिप वायरल हो गई थी. जिसमें आलिया ने जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवालों के गलत जवाब दिए थे. इस वजह से उनका खूब मज़ाक बना.  

अब रिसेंटली इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि एक परफॉर्मर के रूप में उन्होंने खुद को कैसे बेहतर किया, तो आलिया ने कहा,

‘’मैं ईमानदारी से जवाब दूं, तो मुझे बहुत अच्छा लगता है जब लोग सोचते हैं कि मैं समझदार नहीं हूं. या कहते हैं कि 'अरे ये तो बेवकूफ है'. सच में मुझे ये पसंद है. क्योंकि पहली बात, इन सभी पर बहुत सारे मीम्स बनते हैं. जिससे मेरी पॉपुलैरिटी बढ़ती है. आप लोगों को मेरी मूवीज़ पसंद आती है. तो लोग भले ही सोचें कि मैं बेवकूफ हूं लेकिन मैं उस फिल्म का हिस्सा हूं. इसका मतलब मैंने कुछ अच्छा ही किया होगा.''

आलिया इसमें जोड़ती हैं-  

‘’मैं यंग लड़कियों को ये बताना चाहती हूं, और मैं किसी को ऑफेन्ड नहीं करना चाहती. लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि जनरल नॉलेज और किताबी ज्ञान समझदारी नहीं होती. समझदारी कई परतों में होती है. जैसे इस दुनिया में सर्वाइव करना. आपकी इमोशनल इंटेलिजेंस होती है, जो आपको कोई फैसला लेने में मदद करती है. तो मैं ये कह सकती हूं कि मैं किताबी ज्ञान वाली समझदार नहीं.‘’

आलिया यहीं नहीं रुकी. उन्होंने आगे कहा,

‘’मुझे सच में याद नहीं कि मैंने स्कूल की किताब में क्या पढ़ा था. जो मुझे याद है वो ये कि मैंने अपने टीचर्स से क्या बात की थी. या स्कूल में क्या ड्रमैटिक हुआ था. या जब मैंने इंटर-स्कूल कॉम्पटीशन में भाग लिया था. वो चीज़ें मुझे समझ आती हैं. ज़ाहिर है मैं डॉक्टर या साइंटिस्ट नहीं बनना चाहती थी, जो ऐसा करना पड़े.

मेरे पिता (महेश भट्ट) ने मुझसे कहा था कि बुद्धिमान  होने का ढोंग करने से अच्छा आप बेवकूफ ही सही.''

आलिया भट्ट ने बताया कि उन्होंने समय-समय में सेक्सिज़म फेस किया है. लोगों की टिप्पणियां सुनी हैं. आलिया कहती हैं,

बहुत रैंडम सी चीज़ें हैं जैसे ज़्यादा सेंसिटिव मत हो. तुम बहुत सेंसिटिव हो रही हो. पीएमएसिंग (PMSing)? अरे यार, नहीं हूं मैं सेंसिटिव. और हां, है पीएमएसिंग तो क्या? आप पैदा ही हुए हैं क्योंकि वुमन आर पीएमएसिंग (Women are PMSing). मुझे बहुत चिढ़ होती है, जब लोग ऐसी अजीब बातें कहते हैं. ये बहुत कैज़ुअल है. जैसे अपनी ब्रा को बेड पर मत रखो उसे छुपाओ. क्यों, क्यों छुपाओ? वो भी एक कपड़ा है. आप अपने अंडरवियर खुलकर दिखाते हैं, तब तो हम कुछ नहीं कहते.

बॉलीवुड के प्रति थोड़ा दयालु भाव रखिए

आलिया भट्ट ने साउथ और नॉर्थ की डीबेट पर भी बात की. उन्होंने कहा,

‘’इंडियन सिनेमा के लिए ये मुश्किल वक्त है. हमें बॉलीवुड और हिंदी फिल्मों के प्रति दयालु होना चाहिए. हम अभी भी यहां हैं और बॉलीवुड और हिंदी सिनेमा पर बातें कर रहे हैं. मगर हम उन फिल्मों को काउंट नहीं कर रहे, जिन्होंने इस साल बढ़िया परफॉर्म किया. साउथ इंड्रस्ट्री की भी सारी फिल्में चली हों, ऐसा नहीं है. कुछ फिल्में चली और वो अच्छी फिल्में थीं. मगर उसके अलावा भी मेरी ‘गंगूबाई काठिवाड़ी’ जैसी फिल्में हैं, जो अच्छी चलीं. एक अच्छी फिल्म हमेशा अच्छा करती है.''

आलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ उनकी प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन की पहली फिल्म है. इसे उन्होंने शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी के साथ मिलकर प्रोड्यूस की है. इसमें शेफाली शाह, विजय वर्मा और रौशन मैथ्यू जैसे एक्टर्स भी दिखाई देंगे. इस फिल्म को 05 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा.

वीडियो: दी सिेनेमा शो: रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान का बहुत ज़रूरी रोल होगा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स