The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

डायरेक्टर ने बता दिया 'राउडी राठौड़ 2' में नहीं होंगे अक्षय कुमार

अनीस बज़्मी के हाथ इन दिनों फिल्मों से भरे हुए हैं. 'नो एंट्री' सीक्वल से लेकर, 'राउडी राठौड़ 2', शाहिद-रश्मिका स्टारर फिल्म समेत चार फिल्मों पर लगे हैं.

post-main-image
एक इवेंट के दौरान अनीस बज़्मी. दूसरी तरफ 'राउडी राठौड़' के एक सीन में अक्षय कुमार.

पिछले कुछ समय से दो फिल्में चर्चा में हैं. पहली है Rowdy Rathore सीक्वल. दूसरी फिल्म Shahid Kapoor और Rashmika Mandanna स्टारर है. इन दोनों ही फिल्मों से एक आदमी का नाम लगातार जोड़ा जा रहा है. वो हैं Anees Bazmee. अनीस ने बीते दिनों 'भूल भुलैया 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है. इसलिए उनके साथ फिल्में डायरेक्ट करने के ऑफर्स से भरे हुए हैं. हालिया इंटरव्यू में अनीस ने इन दोनों फिल्मों पर बात की है.

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 'राउडी राठौड़' सीक्वल में अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा नहीं होंगे. उनकी जगह सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को कास्ट किया जा सकता है. क्योंकि इन दोनों की जोड़ी को 'शेरशाह' में पसंद किया गया था. 'राउडी राठौड़' को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया था. संजय लीला भंसाली ने प्रोड्यूस की थी. इसके सीक्वल को प्रभु देवा की जगह अनीस बज़्मी डायरेक्ट करने वाले हैं. News 18 के साथ बातचीत में अनीस ने तकरीबन अक्षय और सोनाक्षी के न होने वाली खबर कंफर्म कर दी है. सिद्धार्थ की कास्टिंग पर उन्होंने कहा-

''बातचीत चल रही है. जब सही वक्त आएगा, तो हम उसे अनाउंस  करेंगे.''

यानी ये भी तय सा ही है कि 'राउडी राठौड़ 2' को अनीस बज़्मी ही बनाएंगे. उसके बाद बात आई शाहिद और रश्मिका वाली फिल्म पर. ऐसी खबरें थीं कि अनीस बज़्मी डायरेक्टेड इस फिल्म की शूटिंग अगस्त से चालू होने वाली है. सारी तैयारियां हो चुकी हैं. जब इस अफवाह पर अनीस से सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे नकारा नहीं. मगर उनका जो रिएक्शन था, उससे पता चला कि ये फिल्म वाकई बन रही है. उन्होंने इसी इंटरव्यू में कहा-

''हमने अभी तक ये फिल्म भी अनाउंस नहीं की है. मगर ऑनलाइन कई रिपोर्ट्स में ऑलरेडी बता दिया गया है कि ये फिल्म बन रही है. हमने अब तक ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है. अभी हमें अनाउंसमेंट करनी है.''    

इसके अलावा दो और फिल्में हैं, जिस पर अनीस बज़्मी के काम करने की खबरें हैं. पहली है सलमान खान स्टारर 'नो एंट्री' सीक्वल. ये फिल्म सलमान के फेर में अटकी हुई है. न वो हां कर रहे हैं, न मना कर रहे हैं. अनीस पहले भी कह चुके हैं कि अगर 'नो एंट्री में एंट्री' बनेगी, तो सलमान के साथ ही बनेगी. वरना नहीं बनेगी. दूसरी फिल्म है 'हेरा फेरी 3'. अनीस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ये फिल्म भी उन्हें ऑफर हुई थी. मगर मेकर्स के पास इसके लिए कोई स्क्रिप्ट नहीं थी. एक बेसिक आइडिया था. इसकी वजह से उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी. उनके बाद फरहाद सामजी को इस फिल्म से जोड़ा गया. मगर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ बहुत नकारात्मकता फैली हुई थी. उसके बाद 'किसी का भाई किसी की जान' का टिकट खिड़की पर बुरा हश्र हुआ. उसके बाद तो फरहाद के लिए चीज़ें और मुश्किल हो रखी हैं. अब देखते हैं इन चार फिल्मों का क्या होता है.

वीडियो: सलमान खान ने टाइगर 3 के बाद ब्रेक लेने का फैसला किया था, नो एंट्री सीक्वल से वापसी हो सकती है