The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

अनुराग कश्यप ने बताया बॉयकॉट कल्चर कहां से आया और क्यों नहीं चल रहीं हिंदी फिल्में

अनुराग कश्यप ने लोगों को ज्ञान की बात बताई, तो लोगों ने अपना एजेंडा नहीं चलाने की सलाह दे डाली.

post-main-image
इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप. दूसरी तरफ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के एक सीन में आमिर खान.

अनुराग कश्यप की नई पिक्चर आ रही है 'दोबारा'. पहली बार स्पैनिश में बनी थी 'मिराज' नाम से. 'दोबारा' हिंदी में बनी है. फिलहाल प्रमोशन चल रहा है. माने पिक्चर की रिलीज़ से पहले उसके बारे में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को बताया जा रहा है. ताकि पब्लिक उसे देखने सिनेमाघरों में आए. ऐसे ही एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप से 'लाल सिंह चड्ढा' के बारे में पूछा गया. सवाल था कि जिस फिल्म में आमिर इतना दौड़े, वो टिकट खिड़की पर चली क्यों नहीं? जबकि साउथ वालों की फिल्में हचककर चल रही हैं.  

कश्यप ने जवाब दिया. बोले-

''आपको क्या मालूम साउथ में कितनी फिल्में नहीं वर्क कर रही हैं. महीने में दो काम की हैं न! तेलुगु में भी दो ही काम की हैं. और तमिल में एक काम की. और कन्नड़ा में एक काम की. आपको उन सभी फिल्मों के नाम मालूम हैं? आप बताइए साउथ की कौन सी फिल्म पिछले फ्राइडे रिलीज़ हुई थी? नहीं मालूम न! उसके पिछले फ्राइडे कौन सी रिलीज़ हुई थी, आप बताओ? नहीं मालूम न! क्यों नहीं मालूम? क्योंकि वो भी नहीं काम कर रहीं. मेन प्रॉब्लम ये है कि लोगों के पास पैसे नहीं हैं खर्च करने को. आप पनीर पे तो जीएसटी दे रहे हो. आप खाने की चीज़ों पर जीएसटी दे रहे हो. उससे भटकाने के लिए ट्रेंड होता है, बॉयकॉट दिस, बॉयकॉट दैट, बॉयकॉट बॉलीवुड. लोगों के पास पैसे हैं नहीं.''

मगर फिर साउथ की फिल्में क्यों चलीं! KGF 2 ने छप्परफाड़ पैसे कमाए, तो RRR ने भी दुनियाभर में गदर काटा. इस पर अनुराग कहना है-

''लोग फिल्म तब देखने जाना चाहते हैं, जब उन्हें श्योरिटी है कि ये फिल्म सबको पसंद आ रही है. या फिर लोग उस फिल्म का सालों से वेट कर रहे हैं. KGF 2 का सालों से वेट हो रहा था. RRR राजामौली की फिल्म है. 'बाहुबली' के बाद से उसका वेट हो रहा था. 'भूल भुलैया 2' का वेट हो रहा था. क्योंकि सीक्वल है. संजय भंसाली वाली फिल्म लोग देखने गए. क्योंकि अच्छा वर्ड ऑफ माउथ था. लोगों के जेब में पैसे नहीं हैं खर्चने को. हमारे देश में खतरनाक इकनॉमिक स्लंप चल रहा है. हमें उसके बारे मे बात करनी चाहिए. उसके बारे में कोई बात नहीं कर रहा. बॉलीवुड में और फिल्मों में उलझाके सारी असली प्रॉब्लम से हटा दिया जाता है. बॉलीवुड नहीं तो क्रिकेट. ये दो चीज़ के बारे में बात करते रहो, लोगों को पता ही नहीं चलेगा कि हमारे देश में प्रॉब्लम क्या चल रही है!''

कुछ लोग अनुराग की बातों से सहमत हैं. कई सारे लोगों ने असहमति भी ज़ाहिर कर दी है. वो बता रहे हैं कि साउथ की फिल्में लगातार चल रही हैं. 'बिंबिसार' से लेकर 'सीता रामम', 'मेजर', 'कार्तिकेय 2' इसके उदाहरण हैं.

anurag kashyap, dobaaraa
अनुराग कश्यप के वीडियो पर जनता का जवाब.

अन्य लोग ये कह रहे हैं कि 'लाल सिंह चड्ढा' वो फिल्म है, जिसका लोग लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे. उसके नहीं चलने के पीछे क्या कारण हैं? एक भाईसाब ने अनुराग को सलाह दे डाली कि हर जगह पॉलिटिकल एजेंडा न चलाएं. अच्छी फिल्में बनाने पर फोकस करें.

anurag kashyap, dobaaraa, interview, laal singh chaddha,
‘लाल सिंह चड्ढा’ के नहीं चलने पर अनुराग की बात लोगों के गले नहीं उतर रही.

अब हम उस फिल्म की बात कर लेते हैं, जिसके प्रमोशन के दौरान ये सारी बातें हुईं. फिल्म का नाम तो आपको पता है, 'दोबारा'. इस फिल्म में तापसी पन्नू के साथ 'थप्पड़' वाले पवैल गुलाटी, 'अग्ली' वाले राहुल भट्ट और 'कहानी' फेम सास्वत चैटर्जी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. 'दोबारा' 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.