KGF 3 में Yash के काम करने को लेकर बड़ी खबर आई है,ये फिल्म कब बनेगी ये भी पता चला है

01:24 PM Jan 18, 2023 | लल्लनटॉप
Advertisement

This browser does not support the video element.

 अभिनेता यश KGF 3 का हिस्सा नहीं हो सकते हैं. प्रशांत नील अभिनीत लोकप्रिय फ्रेंचाइजी KGF रॉकिंग स्टार यश की फिल्मोग्राफी का एक महत्वपूर्ण मोड़ थी. लेकिन रिपोर्ट्स का दावा है कि हो सकता है कि यश भविष्य में यह फिल्म न करें. मेकर्स अब लोकप्रिय फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त की योजना बना रहे हैं. यश KGF स्टार के रूप में सीन कॉनरी और डेनियल क्रेग की तरह ब्रांडेड नहीं होना चाहते हैं, जिन्हें जेम्स बॉन्ड के रूप में ब्रांडेड किया गया था. यश ने स्वीकार किया कि वह अब भी उस तरह की भूमिकाएं करना चाहते हैं जो दर्शकों को पसंद आती हैं लेकिन KGF फिल्में नहीं करना चाहते हैं. देखिए वीडियो. 

Advertisement

This browser does not support the video element.

Advertisement
Next