The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

साल 2020 की वो फिल्में, जिन्हें मजबूरन OTT पर रिलीज़ होना पड़ा

लॉकडाउन और कोरोना ने बड़े परदे पर ग़दर मचाने का प्लाट चौपट कर डाला.

post-main-image
यहां हम आपको ऐसी फिल्मों की लिस्ट बताने जा रहे हैं जो बनीं तो थिएटर रिलीज़ के लिए थीं मगर उन्हें ओटीटी पर रिलीज़ होना पड़ा.
साल 2021 अपने साथ नई उम्मीदें लाया है. 2020 के जाने का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. बीता साल हर लिहाज से बेकार रहा. हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री ने भी बहुत घाटा उठाया. देश में लगभग छह महीनों तक सिनेमाघर बंद रहे. बनकर तैयार कई फ़िल्में थिएटर रिलीज़ न हो सकीं. हम आपको यहां ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे जो बनी तो थिएटर के लिए थीं, मगर ओटीटी पर ही उतार दी गईं. इनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी थीं जिनकी रिलीज़ डेट पहले से तय थी, फिर भी ओटीटी पर रिलीज़ करना पड़ा. आप भी डालिए इस लिस्ट पर एक नज़र-
1. नाम - गुलाबो सिताबो रिलीज़ डेट - 12 जून 2020 कास्ट - आयुष्मान खुराना, अमिताभ बच्चन, सृष्टी श्रीवास्तव OTT प्लेटफ़ॉर्म - अमेज़ॉन प्राइम
Gulabo Sitabo Review Tha Lallantop Amitabh Bachchan Ayushmann Khurrana In A Still

'गुलाबो सिताबो' बीते साल की पहली फिल्म थी, जिसे ओटीटी पर रिलीज़ किया गया. शूजित सरकार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म पहले 17 अप्रैल 2020 को थिएटर में रिलीज़ होनी थी. मगर लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो पाया. मेकर्स ने इसलिए भी इसे ओटीटी पर रिलीज़ किया क्योंकि मल्टीप्लेक्स ओनर्स के साथ उनकी डील नहीं पा हो रही थी. 'गुलाबो सिताबो' एक किराएदार और उसके मकान मालिक की आपसी नोंकझोंक की कहानी है.
2. नाम - दिल बेचारा रिलीज़ डेट - 24 जुलाई 2020 कास्ट - सुशांत सिंह राजपूत, संजना सांघी OTT प्लेटफ़ॉर्म - डिज़नी हॉटस्टार
'दिल बेचारा' में सुशांत और संजना सांघी. (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)
'दिल बेचारा' में सुशांत और संजना सांघी. (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

'दिल बेचारा' 2020 की मच अवेटेड फिल्म रही. सुशांत की मौत के बाद इसे रिलीज़ किया गया था. इसको लेकर खूब उत्सुकता जनरेट हुई. इंग्लिश नॉवल और फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' पर बनी इस फिल्म ने लोगों को इमोशनल कर दिया. ना जाने कितने ही लोग फिल्म में सुशांत को आखिरी बार देखकर इमोशनल हुए. इस फिल्म से लोगों का इतना इमोशन जुड़ गया कि लोगों ने इसे स्ट्रीम होने के पहले ही दिन देख डाला था.
3. नाम - शकुंतला देवी रिलीज़ डेट - 31 जुलाई 2020 कास्ट - विद्या बालन, सान्या मल्होत्रा, जीशू सेन गुप्ता, अमित साध OTT प्लेटफ़ॉर्म - अमेज़ॉन प्राइम
Shakuntala Devi

ये फिल्म गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक थी. जिन्हें उनके समय में ह्यूमन कंप्यूटर भी कहा जाता था. वो गणित के नंबरों के साथ खेलने में माहिर थीं. अपने इसी टैलेंट की वजह से उन्हें ना सिर्फ देश में पहचान मिली, बल्कि विदेशों में उनका खूब नाम हुआ. अनु मेनन की बनी इस फिल्म को भी इस साल थिएटर में रिलीज़ होना था. मगर लॉकडाउन की वजह से इसे भी ओटीटी पर रिलीज़ किया गया.
4. नाम - लूटकेस रिलीज़ डेट - 31 जुलाई 2020 कास्ट - कुनाल खेमू, रसिका दुग्गल, विजय राज, गजराज राव OTT प्लेटफ़ॉर्म - डिज़नी प्लस हॉटस्टार
Lootcase film (1)

ये फिल्म भी ओटीटी पर रिलीज़ हुई. कहानी एक ऐसे मिसिंग बैग की है, जिसमें ढेर सारा पैसा भरा है. जिसके पीछे बहुत लोग पड़े हैं. अंत में ये बैग किसको मिलता है इसके लिए तो आपको पूरी फिल्म देखनी होगी. वैसे इस मूवी की कॉमेडी और स्टोरी दोनों ही ऑडिएंस को पसंद आए. जनता ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया.
5. नाम - गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल रिलीज़ डेट - 12 अगस्त 2020 कास्ट - जाह्नवी कपूर, पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, मानव विज OTT प्लेटफ़ॉर्म - नेटफ्लिक्स
Gunjan Saxena The Kargil Girl Review The Lallantop

पूर्व एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना की ज़िंदगी पर बनी इस फिल्म को शरन शर्मा ने डायरेक्ट किया था. गुंजन, साल 1999 में कारगिल की लड़ाई में पहली महिला आईएएफ पायलट थीं. फिल्म को लेकर बाद में काफी विवाद भी हुआ. बात सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई. जाह्नवी कपूर की काफी आलोचना भी हुई. हालांकि जाह्नवी के पिता के किरदार में पंकज त्रिपाठी ने भी खूब वाहवाही बटोरी.
6. नाम - खुदा हाफिज़ रिलीज़ डेट - 14 अगस्त 2020 कास्ट - विद्युत जामवाल, शिवालिका ओबेरॉय OTT प्लेटफ़ॉर्म - डिज़नी प्लस हॉटस्टार
Khuda Haafiz (1)

फारुक कबीर के डायरेक्शन में बनी 'खुदा हाफिज़' काफी पसंद की गई. रिसेंटली मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट की भी अनाउंसमेंट कर दी है. जिसमें भी विद्युत जामवाल नज़र आएंगे. कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो अपनी वाइफ को बचाने के लिए विदेशी ज़मीन पर जाता है और उसे ढूंढता है. फिल्म के एक्शन और स्टंट्स काफी सराहे गए.
7. नाम - सड़क 2 रिलीज़ डेट - 28 अगस्त 2020 कास्ट - संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर OTT प्लेटफ़ॉर्म - डिज़नी प्लस हॉटस्टार
Sadak 2

'सड़क 2', साल 1991 में आई 'सड़क' का सीक्वल है, जिसे महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया. इस फिल्म को लोगों का बहुत गुस्सा झेलना पड़ा. नेपोटिज़्म वाले मुद्दे के चलते 'सड़क 2' के ट्रेलर को यू-ट्यूब पर सबसे ज़्यादा डिसलाइक मिले. फिल्म के रिलीज़ होने के बाद भी लोगों ने इसे बॉयकॉट करने और बैन करने तक की मांग कर डाली. इस फिल्म को लोगों ने बहुत कोसा. 1991 वाली 'सड़क' जहां सुपरहिट रही, वहीं इसका सीक्वल लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया.
8. नाम - खाली-पीली रिलीज़ डेट - 2 अक्टूबर 2020 कास्ट - ईशान खट्टर, अनन्या पांडे OTT प्लेटफ़ॉर्म - ज़ी प्लेक्स
Khaali Peeli

मकबूल खान के डायरेक्शन में बनी 'खाली-पीली' को पहले 11 जून को रिलीज़ किया जाना था. मगर लॉकडाउन के चलते ये ना हो सका. बाद में मेकर्स ने इसे पे-पर व्यू के सिस्टम से ज़ी प्लेक्स पर रिलीज़ किया गया. ये पहली ऐसी फिल्म थी जिसे Pay Per View के मैथड से रिलीज़ किया गया. मतलब जितनी बार आप फिल्म देखेंगे, उतनी बार आपको इसके पैसे देने पड़ेंगे. वैसे ही जैसे सिनेमा हॉल में होता है.
9. नाम - लक्ष्मी रिलीज़ डेट - 9 नवंबर 2020 कास्ट - अक्षय कुमार, कियारा अडवाणी OTT प्लेटफ़ॉर्म - डिज़नी प्लस हॉटस्टार
Laxmi Bomb 123 (2)

'लक्ष्मी' फिल्म भी साल 2020 की कुछ विवादित फिल्मों में से एक रही. इसका नाम पहले 'लक्ष्मी बॉम्ब' था. बाद में लोगों ने इसमें लव जिहाद और हिंदू-मुस्लिम वाला ऐंगल निकाल लिया. पूरे सोशल मीडिया पर खूब बवाल कटा. यहां तक की हिंदू सेना ने मेकर्स को लीगल नोटिस तक दे डाला. उनका कहना था कि फिल्म का नाम हिंदू धर्म की देवी पर रखा गया है जिससे उनकी धार्मिक भावना आहत होती है. बाद में मेकर्स ने इसका नाम 'लक्ष्मी' रख दिया. खूब चर्चा में रहने के बाद भी ये फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई.
10. नाम - लूडो रिलीज़ डेट - 12 नवंबर 2020 कास्ट - पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बच्चन, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, आदित्य रॉय कपूर OTT प्लेटफ़ॉर्म - नेटफ्लिक्स
Ludo

'लूडो' फिल्म की कहानी चार अलग-अलग लोगों की ज़िंदगी पर बेस्ड है. ठीक उसी तरह जैसे लूडो के चार अलग रंग होते हैं, मगर सब को मिलना एक ही जगह पर होता है. अनुराग बासु की मल्टी स्टारर इस फिल्म को भी लोगों ने मिला जुला रिस्पॉन्स ही दिया. इसके एक सीन को लेकर भी सोशल मीडिया पर हल्ला मचाया गया. हालांकि बाद में मामला शांत हो गया.
11. नाम - दुर्गामति रिलीज़ डेट - 11 दिसंबर 2020 कास्ट - भूमि पेडणेकर, अरशद वारसी, माही गिल OTT प्लेटफ़ॉर्म - अमेज़ॉन प्राइम
Durgamati

'दुर्गामति', तेलगू फिल्म 'भागमति' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जो साल 2018 में आई थी. इस फिल्म में लीड किरदार निभाया भूमि पेडणेकर ने. 'भागमति' के डायरेक्टर जी अशोक थे. इस फिल्म को भी लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया और इसे नेगेटिव रिस्पॉन्स ही मिले. इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स में अक्षय कुमार भी थे.
12. नाम - कुली नंबर वन रिलीज़ डेट - 25 दिसंबर 2020 कास्ट - वरुण धवन, सारा अली खान, परेश रावल OTT प्लेटफ़ॉर्म - अमेजॉन प्राइम
Coolie No 1 Cover

वहीं बीते साल के अंत में रिलीज़ हुई 'कुली नंबर वन'. इसे लेकर भी खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई. डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म साल 1995 में आई 'कुली नंबर वन' का हिंदी रीमेक है. जिसमें गोविंदा और करिश्मा थे. फिल्म के रिलीज़ होने के बाद वरुण को लोगों ने गोविंदा से कंपेयर करना शुरू कर दिया. फिल्म को लोगों का बहुत नेगेटिव रिस्पॉन्स मिला.
तो ये थीं पिछले साल की ऐसी फ़िल्में जिन्हें सिनेमाघर की शक्ल देखना नसीब न हुआ.