The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सिद्धू मूसेवाला की डेथ पर पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सन्न रह गई!

पॉपुलर पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने सबको सदमे में डाल दिया है. दिग्गज नेता सोशल मीडिया पर दुख जता रहे हैं. 28 साल के सिद्धू मूसेवाला के मर्डर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी एक बहुत बड़ी क्षति पहुंची है. इंडस्ट्री से वास्ता रखने वाले कलाकारों ने सिद्धू को अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी.

post-main-image
सिद्धू मूसेवाला की डेथ पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से क्या प्रतिक्रियाएं आईं?

पॉपुलर पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने सबको सदमे में डाल दिया है. दिग्गज नेता सोशल मीडिया पर दुख जता रहे हैं. 28 साल के सिद्धू मूसेवाला के मर्डर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भी एक बहुत बड़ी क्षति पहुंची है. इंडस्ट्री से वास्ता रखने वाले कलाकारों ने सिद्धू को अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी. 

अजय देवगन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,

सिद्धू मूसेवाला की शॉकिंग डेथ से निस्तब्ध हूं. ऐसी दुख की घड़ी में वाहेगुरु उनके चाहनेवालों को हिम्मत दें. अभी भी यकीन नहीं कर पा रहा हूं. 

कपिल शर्मा ने ट्वीट किया,

सतनाम श्री वाहेगुरु. बहुत शॉकिंग और दुख देने वाली खबर है. एक उम्दा आर्टिस्ट और बेहतरीन इंसान. भगवान, उनके परिवार को हिम्मत दे. 

शहनाज़ गिल ने सिद्धू को याद करते हुए लिखा,

किसी का जवान बेटा या बेटी इस दुनिया से चला जाए, उससे बड़ा कोई दुख नहीं हो सकता. वाहेगुरु जी, महर करो. 

विशाल ददलानी ने लिखा,

मैं सिद्धू मूसेवाला को सिर्फ उनके म्यूज़िक के ज़रिए ही जानता था, फिर भी उनकी डेथ की खबर ने मुझे अंदर तक आहत किया है. इंडिया के पास बहुत कम ऑथेंटिक मॉडर्न आर्टिस्ट हैं. सिद्धू उन सभी में से टॉप पर थे. मेरे पास शब्द नहीं है. वो एक लिजेंड हैं, उनकी आवाज़, उनके जज़्बे और शब्दों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. कितना बुरा दिन है. 

म्यूज़िक कम्पोज़र सलीम मर्चेंट ने ट्वीट किया,

इस न्यूज़ से दुखी और स्तब्ध हूं. सिद्धू अनमोल थे. हमारा गाना जल्द ही रिलीज़ होने वाला था. यकीन नहीं होता. 

अरमान मलिक ने लिखा,

आर्टिस्ट और म्यूज़िक कम्यूनिटी के लिए एक बुरा दिन. रेस्ट इन पीस सिद्धू पाजी.  

गौहर खान ने ट्वीट किया,

बेहद बुरा दिन. एक निर्दोष और टैलेंटेड आर्टिस्ट को खोने पर गुस्सा भी आ रहा है, और दुख भी. 

जिमी शेरगिल ने ट्वीट कर लिखा, शॉकिंग. 

वरुण ग्रोवर ने लिखा,

अनरियल, ट्रैजिक. 

यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने ट्वीट किया,

सिद्धू मूसेवाला की न्यूज़ सुनकर मेरा दिमाग सुन्न हो गया है. 

कुणाल कामरा ने ट्वीट किया,

28 साल के सिद्धू मूसेवाला, रेस्ट इन पावर. ट्रैजिक और दिल तोड़ने वाली घटना.

एक्ट्रेस ज़रीन खान ने भी सिद्धू मूसेवाला की डेथ पर अपना दुख ज़ाहिर किया. 

विकी कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिद्धू की सिग्नेचर लाइन ‘दिल दा नी माड़ा’ लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. 

vicky kaushal on sidhu moosewala death
विकी कौशल की इंस्टाग्राम स्टोरी. 

पंजाबी कलाकारों में जस्सी गिल, हिमांशी खुराना, गिप्पी ग्रेवाल और यो यो हनी सिंह ने भी सिद्धू को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी और पोस्ट शेयर किए. 

पंजाबी फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस तानिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,

ये बेहद दुखद और शॉकिंग है. इतनी बड़ी क्षति. ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था. 

सिद्धू मूसेवाला पंजाब के मानसा जिले के मूसा वाला गांव के रहने वाले थे. 2016 में वो स्टूडेंट वीज़ा पर कैनेडा शिफ्ट हुए थे. जिसके बाद 2017 में उन्होंने अपना पहला गाना ‘सो हाई’ रिलीज़ किया था. सिद्धू का डेब्यू ट्रैक खासा पॉपुलर हुआ. उनका पहला एलबम ‘PBX’ भी कैनेडियन बिलबोर्ड पर चार्टबस्टर साबित हुआ. ‘जट दा मुकाबला’, ‘डॉलर’, ‘295’ और ‘ईस्ट साइड फ़्लो’ उनके पॉपुलर गानों में से हैं. बीती 15 मई को रिलीज़ हुआ ‘द लास्ट राइड’ उनका आखिरी गाना था.            

वीडियो: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या