The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'पठान', 'जेएनयू' और 'पद्मावत' वाले विवाद पर पहली बार दीपिका ने बयान दिया है

दीपिका ने अपने ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के एक्सपीरिएंस को भी शेयर किया.

post-main-image
शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘जवान’ में भी दीपिका का कैमियो बताया जा रहा है.

Deepika Padukone की पिछली कुछ फिल्मों पर खूब विवाद हुआ. उनकी फिल्में Pathaan, Chhapaak और Padmaavat को लेकर खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई. ‘छपाक’ की रिलीज़ से पहले जेएनयू पहुंची दीपिका का विरोध हुआ. ‘पद्मावत’ के कुछ सीन्स को लेकर बवाल कटा. ताज़ा मामला ‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ का रहा. जिसमें दीपिका के कपड़े के रंग को लेकर आरोप लगे. अब इन सभी विवादों पर दीपिका ने जवाब दिया है.

दीपिका पादुकोण रिसेंटल पॉपुलर मैगज़ीन 'टाइम' के कवरपेज पर छपी. ‘टाइम’ से ही बातचीत करते हुए दीपिका ने उनकी लाइफ से जुड़े विवादों पर चर्चा की. जब पूछा गया कि इन सारे विवादों के बारे में वो क्या सोचती हैं तो दीपिका थोड़ी देर चुप हो गईं. फिर बोलीं,

‘’मुझे नहीं पता. मुझे लगता है कि इस बारे में मुझे कुछ सोचना चाहिए या कुछ फील करना चाहिए. लेकिन सच बात ये है कि मुझे इन कॉन्ट्रोवर्सीज़ के बारे कुछ फील ही नहीं होता.''

दीपिका ने अपने ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के एक्सपीरिएंस को भी शेयर किया. दीपिका बतौर प्रेजेंटर ऑस्कर से जुड़ी थीं. उन्होंने RRR के गाने ‘नाटु-नाटु’ की परफॉर्मेंस से पहले उसकी अनाउंसमेंट की थी. दीपिका ने ऑस्कर पर बात करते हुए कहा,

‘’मुझे नहीं लगता कि हमें दो ऑस्कर से संतुष्ट होना चाहिए. एक गाने के लिए और एक डॉक्यूमेंट्री के लिए. मैं आशा करती हूं कि हम इसे एक अवसर के शुरुआत के रूप में देखें.''

खैर, विवादों की बात करें तो दीपिका के गाने ‘बेशर्म रंग’ के आने के बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया. लोगों ने दीपिका के कपड़े के रंग को लेकर उन्हें भला-बुरा कहा. लेकिन फिल्म चल निकली. शाहरुख खान की ये फिल्म हिंदी में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. गाना भी खासा पॉपुलर हो गया. उसके पहले दीपिका जेएनयू में स्टूडेंट प्रोटेस्ट के समय गईं. उस वक्त उनकी फिल्म ‘छपाक’ रिलीज़ होने वाली थी. लोगों ने कहा कि दीपिका अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए वहां गईं.

लोगों ने दीपिका को ट्रोल किया. 'छपाक' ना देखने की अपील की. मगर मेघना गुलज़ार की ये फिल्म रिलीज़ हुई. इसके पहले साल 2018 में आई ‘पद्मावत’ को लेकर भी हंगामा हुआ. दीपिका के कपड़ों और फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर करणी सेना ने प्रदर्शन किया. बात इतनी बढ़ी की संजय लीला भंसाली को मूवी में कुछ बदलाव करने पड़े.  

दीपिका के आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो वो प्रभास के साथ फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में दिखाई देंगी. जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ में भी दीपिका दिखाई देंगी. शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘जवान’ में भी दीपिका का कैमियो बताया जा रहा है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: ऋतिक रोशन, दीपिका की 'फाइटर' का क्लाइमैक्स ऐसा होगा कि थिएटर्स में बवंडर उठा देगा.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स