The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

बच्चों, बताओ पॉर्न कितने प्रकार का होता है?

देखना एक चीज़ है, मतलब समझना एक अलग चीज़. पॉर्न के बहुत सारे प्रकार होते हैं.

post-main-image
पॉर्न देखते सब हैं, स्वीकारते कम लोग हैं. लेकिन पॉर्न के बारे में सबको पता नहीं होता. अच्छा पता है तो पॉर्न का मतलब बताओ ज़रा, बिना गूगल किये. नहीं मालूम? हम बताएं? पॉर्न का मतलब कोई भी चीज़ जिसको देख के या महसूस करके मन अंदर तक खुश हो जाये. दिमाग और शरीर पहले एक्साइट हो, फिर रिलैक्स हो जाए. और लोगों को तरह तरह की चीज़ों, शौकों से ये वाली फीलिंग आती हैं, कुछ मज़ेदार, कुछ अजीब. बड़ी तरह के होते हैं पॉर्न. देख लो. पढ़ लो.

1. पॉर्न (Porn)

porn story सबसे बेसिक वाला पॉर्न है. शब्द सुनते ही दिमाग में सबसे पहले यही वाला आता है. 18+. I understand and wish to continue वाला.

2.  फ़ूड पॉर्न (food porn)

streetfood खाना खाने और पकाने के शौकीनों को साथ मिला बेहतरीन कैमरे का. जो पैदा हुआ वही है फ़ूड पॉर्न. खूबसूरती से बनाई और सजाई गयी डिशेस और एक से एक ज़बरदस्त फोटोज. चाहे समझ आए ना आए कि डिश है क्या लेकिन जीभ तुरंत लपलपा जाए. फेसबुक और इंस्टाग्राम तो फ़ूड पोर्न की बहत्तरों प्रोफाइल्स से पटा पड़ा है. जिनको ये सब खाने मिल जाता है उनका तो मौजा ही मौजा , जिनको ना मिले वो फ़ोटो देख देख कर ही तबियत टाइट रखें.  

 3. बियर पॉर्न (beer porn)

8c9634768-131108-germany-bber-8a.nbcnews-ux-2880-1000 खाने वाला हो गया तो अब पीने वाला पॉर्न. दुनिया घूमो, एक से एक तरह की बियर पियो और सबकी फ़ोटो खींच खींच के अपलोड कर दो उनके ब्रांड नाम के साथ. कभी बोतल वाली फोटो, कभी गिलास में उड़ेल के, कभी पीते हुए तो कभी हाथ में लेकर सेल्फी. सब बियर पॉर्न है.

4. वर्ड पॉर्न (word porn)

A visitor walks up a stairway at the Lello Bookshop in Porto September 25, 2010. Designed by engineer Xavier Esteves, the neo-Gothic style bookshop was opened in 1906 and is visited by thousands of tourists every year. Picture taken September 25, 2010. REUTERS/Rafael Marchante (PORTUGAL - Tags: TRAVEL SOCIETY) मान लो कुछ ख़ास चल रहा है  जिंदगी में, चाहे नई नई रिलेशनशिप हो या ब्रेकअप हुआ है. या चाहे सब नार्मल हो. कोई कहानी या कविता पढ़ी. एक एक शब्द बिलकुल दिल में एक ख़ास जगह जाकर लग गया. किसी ऐसी दुनिया में ले गया जहां से वापस आने का एक पैसे का मन ना करे. ये वाली जो फीलिंग है न, बस वही है वर्ड पॉर्न. शब्दों का मायाजाल है और बस घुसते जाओ उसके अंदर और मगन होते जाओ.

5. पेट पॉर्न (pet porn)

A giant panda rests on a tree at Hangzhou's zoo, Zhejiang province January 1, 2014. Picture taken January 1, 2014. REUTERS/China Daily (CHINA - Tags: ANIMALS SOCIETY) CHINA OUT. NO COMMERCIAL OR EDITORIAL SALES IN CHINA माइली साइरस और उसके दुलारे सूअर की फ़ोटो देखी थी न? फेसबुक पर भी तो क्यूट क्यूट से कुत्ते, बिल्ली, पांडा वगैरह की अलग अलग फ़ोटो बहुत घूमती है. लोग खूब लाइक और शेयर करते हैं. उनको बहुत अच्छे लगते हैं क्यूट जानवर. रिसर्च में भी ऐसा पाया गया है कि पालतू जानवर आपकी टेंशन 80% तक ख़तम कर सकते हैं. उनकी फ़ोटो देखने से भी यही फायदा होता है. तो अगली बार टेंशन हो, क्यूट वाले कुत्ते, बिल्ली, कोआला और पांडा की फ़ोटो और वीडियो ज़रूर देखना.  

6. ऑटोमोबाइल पॉर्न (automobile porn)

एक चुटकुला पढ़ा था बचपन में. एक आदमी की बीवी उसकी कार लेकर निकली और फिर वापस ही नहीं आई. बेचारा घबरा गया. थाने गया रिपोर्ट लिखवाने. थानेदार ने पत्नी का हूलिया पूछा, कैसी थी? आदमी रुआंसा होकर बोला कि साहब, काले रंग की थी. बहुत खूबसूरत. लेटेस्ट मॉडल. कमाल का इंजन, गज़ब का माईलेज और फिर ज़ोर जोर से रोने लगा. बस यही लोग होते हैं ऑटोमोबाइल पॉर्न के दीवाने. उनके लिए कार या बाइक्स सिर्फ गाड़ियां नहीं होती, उनकी जान होती हैं, उनका महबूब या माशूका होती हैं.

7. ट्रैवल पॉर्न (travel porn)

Tourists admire the sixth-century Byzantinian monument of St. Sofia (Ayasofia) as they walk past the snow covered palm trees in the old city in Istanbul February 8, 2003. NO RIGHTS CLEARANCES OR PERMISSIONS ARE REQUIRED FOR THIS IMAGE REUTERS/Fatih Saribas FS/CRB जिनको घुमक्कड़ी का कीड़ा होता है वो एक जगह ज्यादा दिन रुकते नहीं. खूब घूमते हैं. वहां के लोकल लोगों से बतियाते है. उनके जैसे कपडे पहनते हैं, वहां का स्पेशल खाना खाते हैं. फिर अपने होटल के टॉयलेट से लेकर एग्जौटिक जगहों तक की ढेर सारी फ़ोटो खीचते हैं. फ़िल्टर डालते हैं. ट्रैवल डायरी बनाते हैं, ट्रैवल ब्लॉग बनाते हैं, देखने वाले ललचाते हैं. कभी कभी तो लोग केवल दूसरों की फ़ोटो देखकर घूमने निकल पड़ते हैं. जो नहीं जा पाते वो फोटो देख कर ही  खुश हो लेते हैं.

8. रुइन पॉर्न (ruin porn)

Ruined houses line the main street of the village of Esco near the Yesa reservoir in Aragon March 22, 2012. The Aragonese community, dating back over 700 years, was forced to abandon its self sufficient way of life after the flooding of their agricultural lands, following the construction of the Yesa dam across the nearby Aragon River. Locals are protesting a proposed enlargement of the barrier, which was inaugurated in 1960 by General Francisco Franco. Picture taken March 22, 2012. REUTERS/Vincent West (SPAIN - Tags: ENVIRONMENT TRAVEL) ये शब्द ज़रा नया है लेकिन ट्रेंड पुराना है. बातें है रुइन्स यानी खंडहरों की. पुरानी टूटी-फूटी इमारतें. वहां पड़े कुछ धूल लगे अवशेष. और केवल उनकी फोटोग्राफी करने के लिए देश-विदेशों से आते घुमक्कड़. एक से एक तरह के कैमरे और लेन्स लिए. इतनी खूबसूरत तस्वीरें कि जवान इमारतें भी शर्मा जाएं. और देखने वाले का मन करे जा कर वही मलबे के बीच ही बस जाएं.

9. पावर्टी पॉर्न (poverty porn)

A barefooted boy carries a sack for recyclable materials as he walks past the British era Empress Market building in Karachi April 8, 2012. The Empress Market was constructed between 1884 and 1889 and was named to commemorate Queen Victoria, Empress of India. REUTERS/Akhtar Soomro (PAKISTAN - Tags: SOCIETY BUSINESS EMPLOYMENT ENVIRONMENT) दूर देश से लोग अफ्रीका आते हैं. साउथ एशिया आते हैं. मिडिल ईस्ट आते हैं. लेकिन फ़ोटो खींच के जाते हैं केवल गरीबों की. गरीबों में भी जो जितना ज्यादा गरीब उसकी फ़ोटो की उतनी ऊंची औकात. भूखे, बेचारे से बच्चे, मां की सूखी छाती से चिपटे, उसे निचोड़ते हड्डी के ढांचे, मक्खियों के झुंड से घिरे घाव को समेटता कोई बुज़ुर्ग. एक बच्चे के मरने के इंतज़ार में रुके हुए गिद्ध की तस्वीर प्राइज जीत जाती है. इन फ़ोटोज़ से उस जगह के लोगों के लिए सारी दुनिया के मन में तड़प पैदा होती है. कुछ लोग मदद के लिए आगे भी आ जाते हैं. मदद करने से भी अंदर से सुकून मिलता है ना.  

10. पूप पॉर्न (poop porn)

An ice-cream is displayed at a toilet-themed restaurant in Beijing. September 9, 2009. The restaurant, one of its kind in Beijing since its opening in June, 2009, is decorated entirely with toilet items, customers sit on toilet seats and food is served in miniature toilet bowls and bathtubs . REUTERS/Nir Elias (CHINA SOCIETY ODDLY) ये थोडा वीभत्स सा है. कुछ लोगों को घिनौनी चीज़ें देखने में मज़ा आता है. जैसे पूप की फ़ोटो. चाहे इमोजी हो या असली पूप.  हालांकि कुछ लोग इसको केवल मज़ेदार मानते हैं. अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर चिढ़ाने और परेशान करने के लिए ऐसी फ़ोटोज़ शेयर करते हैं और उनको टैग करते हैं.