The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

दुलकर सलमान ने बताया, जब उन्होंने सलमान खान की कार के पीछे गाड़ी दौड़ा दी थी

दुलकर सलमान ने कहा- 'मैं बस उनकी एक झलक देखना चाहता था. मुझे लग रहा था कि वो शायद गाड़ी से उतरेंगे या ऐसा कुछ.'

post-main-image
एक कार के लॉन्च इवेंट में पहुंचे सलमान खान. दूसरी तरफ एक फोटोशूट के दौरान दुलकर सलमान.

दुलकर सलमान की फिल्म 'चुप' सिनेमाघरों में चल रही है. बाहर सलमान उसके प्रमोशन में लगे हुए हैं. उनके ऐसे ही एक प्रमोशनल इंटरव्यू का क्लिप वायरल हो रहा है. इसमें दुलकर सलमान बता रहे हैं कि उन्होंने सलमान खान की कार का पीछा किया था. मगर आज तक उनसे मिल नहीं सके. सलमान खान और कार. एक ही वाक्य में इन शब्दों का इस्तेमाल करने से पहले ट्रिगर वॉर्निंग देनी पड़ती है. नहीं तो भाई फैंस चढ़ाई कर देते हैं. सड़क पर सो रहे लोगों पर नहीं. इस तरह की बातें करने वालों पर. सॉरी, वो लोग नहीं, उनके ड्राइवर! खैर, हम ये buck बक यहीं रोककर मुख्य कहानी पर बढ़ते हैं.

दुलकर सलमान 'चुप' के प्रमोशन के लिए सिद्धार्थ आलंबयन के शो The Bombay Journey में नज़र आए. इस शो का कॉन्सेप्ट ये है कि सिद्धार्थ कार में बैठकर मुंबई घूमते हुए सेलेब्रिटीज़ से बातचीत करते हैं. सेलेब्रिटीज़ बॉम्बे और वहां की गलियों से जुड़ी यादें और किस्से सुनाते हैं. इसी शो का क्लिप वायरल हो रहा है. इसमें दुलकर सलमान बता रहे हैं कि उन्होंने एक बार सलमान खान की कार का पीछा किया था. तब वो इस तरह की चीज़ें करते रहते थे. क्योंकि वो सलमान खान के फैन हैं.

दुलकर सलमान से पूछा गया कि मुंबई में रहने के दौरान उन्होंने किसी स्टार को स्पॉट किया. इसके जवाब में सलमान कहते हैं-

''मैंने सलमान खान की कार के पीछे गाड़ी दौड़ाई है. मैं उनका फैन रहा हूं. उनकी गाड़ी का नंबर 2727 हुआ करता था उस टाइम पे. मैं बस उनकी एक झलक देखना चाहता था. मुझे लग रहा था कि वो शायद गाड़ी से उतरेंगे या ऐसा कुछ. ऐसा कुछ तो नहीं हुआ. मगर मुझे दिख रहा था कि वो अपनी गाड़ी में आगे वाली सीट पर बैठे हुए हैं. और आपको पता है, मैं आज तक सलमान सर से नहीं मिला हूं. मैं शाहरुख सर से 2-3 बार मिला हूं. आमिर सर से दो बार मिल चुका हूं. मगर मुझे मिस्टर सलमान खान से मिलने का मौका आज तक नहीं मिला.''

दुलकर सलमान मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी के बेटे हैं. दुलकर ने भी अपना करियर मलयालम फिल्मों से शुरू किया था. 2018 में उन्होंने आकर्ष खुराना की फिल्म 'कारवां' से अपना हिंदी सिनेमा डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ इरफान खान और मिथिला पालकर जैसे एक्टर्स ने भी काम किया था. उसके बाद वो 'द ज़ोया फैक्टर' नाम की हिंदी फिल्म में नज़र आए. अब उनकी तीसरी हिंदी फिल्म 'चुप- रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' सिनेमाघरों में चल रही है. आर. बाल्की डायरेक्टेड इस फिल्म में दुलकर सलमान के काम की खूब तारीफ हो रही है. उस फिल्म का लल्लनटॉप रिव्यू आप यहां देख सकते हैं- 

देखिए मूवी रिव्यू: चुप