अनुराग कश्यप ने कहा, 'कांतारा' की सक्सेस इंडस्ट्री को बर्बाद कर सकती है

12:45 PM Dec 10, 2022 | श्वेतांक
Advertisement

This browser does not support the video element.

Anurag Kashyap ने Kantara की भयंकर सफलता के बाद Rishab Shetty को सलाहनुमा चेतावनी दी है. अनुराग ने हालिया इंटरैक्शन में बताया कि फिल्मों की सफलता मेकर्स को सशक्त करती है. वो आपको दो तरीके से प्रभावित कर सकती है. या तो आप अपनी कहानी सुनाएं. या फिर उस फिल्म की सफलता को दोहराने की कोशिश करें. अनुराग का सुझाव है कि फिल्ममेकर्स को अपनी कहानियां सुनाने पर जोर देना चाहिए. अनुराग ने बताया कि उन्होंने 'सैराट' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद नागराज मंजुले से एक बात कही थी. उन्होंने कहा था कि ये सफलता मराठी इंडस्ट्री को बर्बाद कर सकती है. कमोबेश यही नसीहत उन्होंने ऋषभ शेट्टी को भी दी है.

Advertisement


 

Advertisement
Next