नॉर्थ में दिवाली मनाते हैं, साउथ में मकर सक्रांति के मौके पर वैसा ही फेस्टिव माहौल रहता है. इसलिए फिल्मों की रिलीज़ के लिए साल का सबसे मुफीद और मुनाफेमंद समय माना जाता है. इस डेट पर अनाउंस होने वाली पहली फिल्म थी ओम राउत डायरेक्टेड 'आदिपुरुष'. ये रामायण पर बेस्ड फिल्म है. इसमें प्रभास, सैफ अली खान और कृति सैनन लीड रोल्स कर रहे हैं. टीज़र आ चुका है. और भारी ट्रोलिंग का शिकार भी हो चुका है. इसे 500 करोड़ रुपए के बजट पर बनी फिल्म बताया जा रहा है. देखिए वीडियो.
Advertisement