‘गिल्टी’: #MeToo पर करण जौहर की इस डेयरिंग की तारीफ़ करनी पड़ेगी.

09:31 AM Mar 13, 2020 | दर्पण
Advertisement

This browser does not support the video element.

#MeToo में जिनके भी नाम सामने आए, एक साल बाद वो वापस अपने काम पर लग गए. पार्टियां कर रहे हैं. भारत में 95% बलात्कारियों को अब तक सज़ा नहीं मिली है. 97% रेपिस्ट, पीड़ित के जानने वाले होते हैं. इस सब में हम बराबर के ‘गिल्टी’ हैं.
नेटफ्लिक्स पर 06 मार्च, 2020 को रिलीज़ हुई मूवी ‘गिल्टी’ इस नोट के साथ खत्म होती है. लेकिन आपको एंड क्रेडिट तक रुकने की ज़रूरत नहीं, ये जानने के लिए कि ठीक 2 घंटे की इस मूवी की सेंट्रल थीम #MeToo और उसका आफ्टरमेथ है.
Advertisement

This browser does not support the video element.

Advertisement
Next