अखिल की 'Agent' फ्लॉप हुई, प्रोड्यूसर Anil Sunkara ने पब्लिक प्लैटफॉर्म पर 'महंगी गलती' की माफी मांगी

11:33 PM May 02, 2023 | श्वेतांक
Advertisement

This browser does not support the video element.

Agent नाम की तेलुगु फिल्म बड़े तमाझाम के साथ थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी. Akhil Akkineni और Mammootty स्टारर ये फिल्म बड़े बजट पर बनी स्पाई थ्रिलर थी. इस फिल्म ने सिर्फ 5.95 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली. बुरे रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ की वजह से चार दिनों में ये फिल्म 10 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. सोमवार को इस फिल्म के प्रोड्यूसर Anil Sunkara ने फिल्म की डिज़ास्टर परफॉरमेंस का सारा ब्लेम खुद पर लिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि इस फिल्म को शुरू करना बहुत बड़ा ब्लंडर था. वो कोशिश करेंगे कि आगे से ऐसी महंगी गलतियां न दोहराएं.
 

Advertisement

Advertisement
Next