The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

जब कपिल शर्मा ने पीएम मोदी को अपने कॉमेडी शो पर बुलाया, तो ये जवाब मिला

कपिल ने बताया कि एक इवेंट में पीएम मोदी ने बड़े अच्छे-अच्छे जोक मारे थे. इसलिए वो तो उन्हें बार-बार 'द कपिल शर्मा शो' पर बुलाते रहेंगे.

post-main-image
एक इवेंट के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कपिल शर्मा.

Kapil Sharma की नई पिक्चर आ रही Zwigato. प्रमोशंस चल रहे हैं. फिल्में वगैरह तो ठीक हैं. मगर कपिल शर्मा की पहचान उनके कॉमेडी शो की वजह से है. वहां तमाम सेलेब्रिटीज़ अपनी-अपनी फिल्में प्रमोट करने आते हैं. दूसरी फील्ड के लोग भी आते रहते हैं. हालिया इंटरव्यू में कपिल शर्मा से पूछा गया कि वो PM Narendra Modi को अपने शो पर क्यों नहीं बुलाते. इस पर कपिल ने कहा कि उन्होंने इनवाइट किया. मगर पीएम ने कहा कि अभी उनके अपोजिशन के लोग ही अच्छी कॉमेडी कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने उनके शो पर जाने का आश्वासन ज़रूर दिया है.

अमूमन सेलेब्रिटीज़ कपिल शर्मा के शो पर जाते हैं. अब कपिल दूसरों के शो पर कपिल अपनी पिक्चर प्रमोट कर रहे हैं. खैर, कपिल शर्मा आज तक के पॉपुलर टॉक शो 'सीधी बात' में पहुंचे थे. यहां उनसे एंकर ने पूछा कि क्या वो पीएम मोदी को कभी अपने शो पर बुलाना चाहेंगे. इस पर कपिल ने कहा-

''मैं सीरियसली बताऊं, मैं पर्सनली जब मिला प्राइम मिनिस्टर साहब से, तो मैंने उनको बोला भी कि, 'सर कभी हमारे शो पे भी आ जाइए आप'. तो उस समय उन्होंने मना भी नहीं किआ. उन्होंने बोला कि, 'अभी तो मेरे विरोधी बहुत कॉमेडी कर रहे हैं.' ऐसा उन्होंने कुछ बोला कि 'आएंगे कभी'. तो उन्होंने मना नहीं किया. वो आएंगे, तो हमारा सौभाग्य है. मैं चाहूंगा कि उनकी लाइटर साइड लोगों के सामने आए. मज़ेदार हंसी-मज़ाक वाली बातें करें. 

 

मुंबई में फिल्म म्यूज़ियम का उद्घाटन था. मोदी जी ने बड़े अच्छे-अच्छे जोक वहां पर मारे. सारी इंडस्ट्री बैठी हुई थी. बड़े खुश हुए. तो मैं चाहता हूं कि जो थोड़ी देर के लिए आए, जो हम ही लोगों देखा. वो पूरी दुनिया देखे. सो ज़रूर. मैं तो बुलाता रहूंगा उनको.''

कपिल शर्मा कई इवेंट्स में पीएम मोदी के साथ शरीक हो चुके हैं. मगर उन दोनों के संबंध हमेशा से इतने मधुर नहीं थे. 2016 में कपिल शर्मा ने पीएम मोदी को टैग करके ट्वीट किया था.  उन्होंने लिखा था-

''मैं पिछले पांच साल  से 15 करोड़ रुपए इनकम टैक्स भर रहा हूं. बावजूद इसके मुझे अपना ऑफिस बनवाने के लिए BMC को पांच लाख रुपए की घूस देनी पड़ेगी? ये हैं आपके अच्छे दिन?''

ये ट्वीट पीएम मोदी को संबोधित था. प्लस इसमें कपिल ने नरेंद्र मोदी को टैग भी किया था. कपिल ने अपने स्टैंड-अप स्पेशल 'आय एम नॉट डन येट' में इस घटना पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि वो ट्वीट उन्होंने शराब के नशे में किया था. इसके बाद उन्हें 10 दिनों के लिए इंडिया छोड़कर जाना पड़ा था. मज़ाक-मज़ाक में उन्होंने ये भी बताया कि ट्वीट करने के बाद वो मॉल्दिव्स चले गए थे. वहां ठहरने में उनका 9 लाख रुपए खर्चा हो गया. बेसिकली वो ये कह रहे थे, पीएम मोदी को किया एक ट्वीट उन्हें कितना महंगा पड़ गया.

खैर, कपिल शर्मा आने वाले दिनों में 'ज़्विगाटो' नाम की फिल्में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म में कपिल के साथ शहाना गोस्वामी भी काम कर रही हैं. इस फिल्म को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है. दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल्स में प्रदर्शन के बाद 'ज़्विगाटो' 17 मार्च को भारतीय सिनेमाघरों में लग रही है. 
 

वीडियो: Zwigato ट्रेलर देखकर कपिल शर्मा के लिए इज़्ज़त बढ़ जाएगी.