चेन्नई में Jawan की शूटिंग करते वक्त शाहरुख ने हज़ारों लोगों की मदद कैसे कर दी?

08:28 PM Oct 09, 2022 | श्वेतांक
Advertisement

This browser does not support the video element.

7 अक्टूबर को शाहरुख खान ने एक ट्वीट किया. ये ट्वीट 'जवान' का चेन्नई शेड्यूल पूरा होने के बाद किया गया था. ट्वीट में शाहरुख खान ने लिखा-

Advertisement

''RCE (रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट) टीम के साथ 30 दिन जबरदस्त रहे. थलैवर हमारे सेट पर आए. नयनतारा के साथ पिक्चर देखी. अनिरुद्ध रविचंदर के साथ पार्टी की. विजय सेतुपति के साथ गहरी बातचीत हुई. थलपति विजय ने बढ़िया खाना खिलाया. एटली और प्रिया आपकी हॉस्पिटैलिटी के लिए थैंक यू. अब आप लोगों से चिकन 65 की रेसिपी सीखनी है.'' 

शाहरुख खान, एटली कुमार की फिल्म 'जवान' में काम कर रहे हैं. इसे उनकी कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है. इस फिल्म में उनकी लीडिंग लेडी होंगी नयनतारा. फिल्म के विलन हैं विजय सेतुपति. और म्यूज़िक होगा अनिरुद्ध रविचंदर का. सितंबर के पहले हफ्ते में 'जवान' के एक शेड्यूल की शूटिंग चेन्नई में शुरू हुई थी. इससे ये क्लीयर हो गया कि ये ट्वीट किस बारे में था.

अब आगे बढ़ते हैं. शाहरुख के इस ट्वीट का जवाब देते हुए डायरेक्टर एटली ने लिखा-

''थैंक यू सर. आपका यहां आना हमारे लिए सम्मान और खुशी की बात है. मेरे करियर का सबसे यादगार शेड्यूल रहा. आपने ये शूट चेन्नई में रखवाया, इसके लिए आपका खास धन्यवाद. हज़ारों परिवारों को इससे फायदा पहुंचा. किंग हमेशा किंग होता है. सिर झुकाकर हम आपका सम्मान करते हैं. ढेर सारा प्यार सर. जल्द ही मुंबई में मिलते हैं सर.''

एटली ने जो हज़ारों परिवारों को फायदा पहुंचने की बात लिखी, उससे पब्लिक कंफ्यूज़ हो गई. शाहरुख ने चेन्नई में ऐसा क्या किया, जिससे इतने सारे लोगों की मदद हो गई! एटली यहां सिर्फ अपनी फिल्म की शूटिंग क्रू की बात कर रहे थे. चेन्नई में हुई शूटिंग के लिए चेन्नई में रहने वाले टेक्निशियनों और सेट वर्कर्स का इस्तेमाल किया गया. इससे उन लोगों को काम मिला, जिनसे उन्हें और उनके परिवारों की मदद हो गई. 'जवान' का अगला शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाना है. जिसके लिए एटली और उनकी टीम मुंबई आएगी. और यहां होने वाली शूटिंग में मुंबई की लोकल क्रू फिल्म पर काम करेगी.

'जवान' की शूटिंग पुणे में शुरू हुई थी. जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी. इस फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ सान्या मल्होत्रा, योगी बाबू और सुनील ग्रोवर जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. जवान का फर्स्ट लुक पोस्टर और टीज़र रिलीज़ किया जा चुका है. ये फिल्म 3 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. 


वीडियो देखें: 'ब्रह्मास्त्र' में शाहरुख खान के कैमियो को लेकर स्पिन-ऑफ बनाने की बात पर अयान मुखर्जी ने क्या कहा?

This browser does not support the video element.

Advertisement
Next