The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'अवतार 2' के VFX की तुलना मार्वल फिल्मों से की, डायरेक्टर बोले- 'हद हो गई यार!'

जेम्स कैमरन ने कहा, 'आपको लगता है हमने थानोस टाइप VFX किया है?'

post-main-image
फिल्म 'अवतार 2' का एक सीन. दूसरी तरफ फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरन.

Avatar- The Way of Water के डायरेक्टर James Cameron ने अपनी फिल्म के VFX पर बात की है. उनका कहना है कि उनकी पिक्चर का VFX वर्क आले दर्जे का है. एक इंटरव्यू के दौरान जब किसी ने 'अवतार' के VFX की तुलना मार्वल की फिल्मों से कर दिया, तो खिसिया गए. कहते, अमा छोड़ो!

जेम्स कैमरन ComicBook.com के साथ बातचीत कर रहे थे. 'अवतार' पूरी तरह VFX पर आश्रित फिल्म है. क्योंकि इस फिल्म के किरदार किसी दूसरे ग्रह के रहने वाले हैं. उनके पास मायावी शक्तियां हैं. वो धरती के इंसानों जैसे नहीं दिखते. न ही वैसे बात करते हैं. इस फिल्म को बनाने के दौरान नई दुनिया के साथ नई भाषा भी गढ़ी गई थी. खैर, इंटरव्यू के दौरान MCU यानी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की बात छिड़ गई. क्योंकि उनकी फिल्मों में भी सुपरहीरोज़ भारी VFX की मदद से ही बनाए जाते हैं. तो पूछा गया कि क्या मार्वल की फिल्में जेम्स को अपनी VFX की क्वॉलिटी को बेहतर करने के लिए प्रेरित करती हैं. इसके जवाब में जेम्स कहते हैं-

''ज़ाहिर तौर पर. कॉमिक बुक्स पर बेस्ड ये फिल्में इंडस्ट्री को बड़े लेवल पर चला रही हैं. जब टेक्निक बेहतर होता है, तो वो सबको ऊपर उठाता है. ये आपको अच्छी क्वॉलिटी के आर्टिस्ट देता है. ज़्यादा टूल्स देता है. प्लग-इन और कोड होते हैं, जिन पर ये सारा सिस्टम चलता है. अब आपके पास इन कोड्स को लिखने वाले ज़्यादा काबिल लोग हैं.''  

जब 'अवतार- द वे ऑफ वाटर' के VFX की तुलना मार्वल से करने पर जेम्स कैमरन ने कहा-

''WETA डिजिटल की जो अपनी टीम वो लगातार नए लोगों को अपने साथ जोड़ रही है. ये वही नए लोग हैं, जो हर चीज़ को बेहतर बना रहे हैं. अब इसे WETA FX बुलाया जा रहा है. ये बेस्ट है. इंडस्ट्रियल लाइट और मैजिक ठीक है. मगर जब बात फेशियल एक्सप्रेशनल की बात आती है, तो आपको लगता है हम थानोस जैसा VFX कर रहे हैं? कम ऑन. हद ही हो गई. आपने 'अवतार- द वे ऑफ वाटर' का VFX देखा है. हमारी फिल्म में WETA ने जो किया है, मार्वल उसके आसपास भी नहीं है.''  

जेम्स कैमरन कभी भी मार्वल या डीसी कैरेक्टर्स पर बनी फिल्मों के समर्थक नहीं रहे हैं. मार्वल कैरेक्टर्स की बात करते हुए कैमरन ने कहा था कि वो लोग किसी कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों की तरह बर्ताव करते हैं. मगर कैमरन अपनी किरदारों में मच्योरिटी लाने की कोशिश करते हैं. मार्वल की फिल्मों में वो इसे सबसे बड़ी कमी मानते हैं.

VFX की बात हो रही है, तो एक और बात जान लीजिए. बीत दिनों 'अवतार' की VFX कंपनी WETA के एक कर्मचारी ने उन्हें बेहद कम पैसे देने का आरोप लगाया था. जिसकी वजह से उस आर्टिस्ट को नौकरी छोड़नी पड़ी. अगर ये मामला विस्तार से जानना चाहें, तो यहां क्लिक करें.

सैम वर्थिंगटन, ज़ोई सल्डाना, केट विंसलेट और सिगर्नी वीवर जैसे एक्टर्स ने इस फिल्म में काम किया है. 'अवतार 2' को डायरेक्ट किया है जेम्स कैमरन ने. ये फिल्म 16 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज़ होने जा रही है. 

वीडियो देखें: 'अवतार 2' ने रिलीज़ से 10 दिन पहले ही एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ डाला