The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'जवान' के डायलॉग राइटर ने कहा, ''शाहरुख जैसे आदमी से कभी नहीं मिला''

सुमित अरोड़ा चार साल पहले एटली से मिले थे. उसके बाद उन्होंने सीधे 'जवान' का स्क्रीनप्ले लिखने के बाद फोन किया. बोला, डायलॉग्स में मदद कर दो.

post-main-image
पहली तस्वीर सुमित अरोड़ा की. दूसरी तरफ 'जवान' का पोस्टर.

Sumit Arora ने Dahaad के डायलॉग्स लिखे हैं. अब वो Shahrukh Khan की Jawan के संवाद लिख रहे हैं. इससे पहले Stree और The Family Man जैसे पॉपुलर फिल्म और सीरीज़ के लिए लिख चुके हैं. Little Things नाम की प्यारी सीरीज़ डायरेक्ट कर चुके हैं. हालिया इंटरव्यू में सुमित ने अपने करियर से लेकर शाहरुख खान के साथ काम करने और भविष्य में आने वाले कामों पर बात की है.

सुमित ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत करते हुए बताया कि एमेज़ॉन प्राइम सीरीज़ 'दहाड़' पर काम करना उनके लिए क्यों आसान था. उन्होंने बताया-

''जब मैं बड़ा हो रहा था, तो मेरे बेस्ट फ्रेंड के पापा पुलिस ऑफिसर थे. मैं कई बार उनके घर पर पड़ा रहता था. जो कि पुलिस हेडक्वॉर्टर में था. स्कूल के बाद में सीधे वहीं जाता था. मेरी मम्मी इस बात से नाराज़ होती थीं. क्योंकि वो चाहती थीं कि मैं स्कूल से सीधे घर आऊं. मेरा पॉइंट ये है कि जब मुझे 'दहाड़' ऑफर हुई, तो मुझे पता था कि ये पुलिस प्रोसीजरल शो है. आइडिया ये था कि इस सेट-अप में थोड़े हटके स्टाइल में डायलॉग्स बनाए जाएं. अब जब मैंने पुलिस को काफी करीब से देखा है. मैंने ये चीज़ नोटिस की कि वो लोग बड़े तंजनुमा लहजे में काम करते हैं. ये हर राज्य की पुलिस करती है. वो सीधे कभी बात ही नहीं करते. टेढ़ा बोलते हैं. शायद उन्हें सब लोगों को शक की निगाह से देखने की ट्रेनिंग मिली होती है. ये चीज़ आपको सोनाक्षी के कैरेक्टर में नज़र आएगी. वो एक सारकैज़्म के साथ बात करती है.''

सुमित बताते हैं कि वो 15 साल की उम्र से अखबारों में लिख रहे हैं. फिल्मों में उनका इंट्रेस्ट जगा 'लगान' देखने के बाद. इस फिल्म के लिए के.पी. सक्सेना के लिखे संवाद उन्हें बड़े पसंद आए. उन्हें लगा कि वो भी ऐस कुछ कर सकते हैं. 2006 में वो मुंबई आए. 'छूना है आसमान' और 'दिल मिल गए' जैसे कुछ शोज़ में काम किया. लगातार फिल्मों में काम की तलाश कर रहे थे. तब जाकर उन्हें 'स्त्री' मिली. फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक उनके दोस्त थे. तो चीज़ें वर्क आउट हो गईं. उसके बाद से उन्होंने 'द फैमिली मैन' और '83' जैसी फिल्मों में काम किया. अब 'जवान' में काम कर रहे हैं.

शाहरुख खान की 'जवान' उन्हें कैसे मिली, इस पर बात करते हुए सुमित ने कहा-

''मैं चार साल पहले डायरेक्टर एटली से एक कॉमन फ्रेंड की मदद से मिला. उन्होंने मेरा शो 'लिटल थिंग्स' देख रहा था. मिलने पर बताया कि उन्हें मेरा शो बड़ा पसंद आया. मुझे नहीं उम्मीद थी कि मसाला फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर ने हमारा छोटा-प्यारा सा शो देखा होगा. हमने काफी अच्छे से बॉन्ड किया. मुझे लगा कि उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है. मास फिल्में कैसे बनती हैं, ये उनके साथ काम करके सीखना इंट्रेस्टिंग रहेगा. हम कुछ समय तक टच में रहे. फिर बातचीत वगैरह बंद हो गई. एक दिन उन्होंने मुझे फोन किया कि उनका स्क्रीनप्ले रेडी है. क्या मैं डायलॉग्स पर उनकी मदद कर सकता हूं! तब मैं कबीर खान की कार्तिक आर्यन वाली फिल्म पर काम कर रह था. वो बड़ा मौका था. मुझे खुशी है कि इतनी बड़ी फिल्म में, तगड़े डायरेक्टर और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार के साथ काम करने को मिला.''     

'जवान' के दौरान शाहरुख खान से काम करने पर सुमित ने कहा कि वो उन्हें यकीन नहीं होता कि शाहरुख खान इतने अच्छे इंसान कैसे हो सकते हैं. उन्होंने शाहरुख के बारे में बहुत सुन रखा था. मगर काम करने के बाद तो उनका पूरा नज़रिया ही बदल गया. सुमित कहते हैं-

''वो कमाल के इंसान हैं. वो इतने अच्छे इंसान हैं कि उस पर यकीन करना मुश्किल है. मैं ये बात उनके साथ काम करने से पहले भी सुनी थी. मगर उनके साथ काम करना कमाल का अनुभव रहा. वो बहुत प्यारी और खुश करने वाली फीलिंग थी. शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका रोज़-रोज़ नहीं मिलता. ये मैं सिर्फ इसलिए नहीं कह रहा कि वो बहुत बड़े सुपरस्टार हैं. बल्कि इसलिए कह रहा हूं क्योंकि वो बहुत अच्छे इंसान हैं. मैं उनके जैसे आदमी से कभी नहीं मिला.''  

सुमित अरोड़ा आने वाले दिनों में 'जवान' पर काम कर रहे हैं. उसके बाद एमेज़ॉन प्राइम सीरीज़ ‘सिटाडेल’ और ‘गंस एंड गुलाब्स’ के डायलॉग्स लिख रहे हैं. फिर कार्तिक आर्यन और कबीर खान वाली फिल्म आएगी. इसके अलावा सुमित खुद भी एक वेब सीरीज़ लिख रहे हैं. अगले दो-तीन महीनों में उसकी लिखाई का काम पूरा हो जाएगा. 

वीडियो: शाहरुख खान, एटली की 'जवान' लीक सीन्स और फोटोज़ डिलीट होंगे, दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश