पिछले दिनों Jawan से Shahrukh Khan की एक फोटो लीक हो गई थी. अब उस फिल्म से शाहरुख का एक एक्शन क्लिप बाहर आया है. 6-7 सेकंड के इस क्लिप को जो भी देख रहा है, उसका कहना है कि 'जवान' तो 6 सेकंड में ही Pathaan को खा गई. इससे पहले कि ये वीडियो इंटरनेट से गायब हो जाए, आप उसे यहां देख सकते हैं-
फिल्म से शाहरुख का जो एक्शन सीन लीक हुआ है, वैसा ही सीन 'बिगिल' में भी था. इसमें थलपति विजय बेल्ट की बजाय हंसिए से मारकाट कर रहे थे. वो वीडियो आप यहां देख सकते हैं-
'जवान' एकदम जाबड़ मसाला फिल्म होने वाली है. इस फिल्म में शाहरुख के डबल रोल में नज़र आने की बात ऑलमोस्ट कंफर्म हो चुकी है. कई इंसाइडर रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख को शाहरुख के साथ लड़ते देखने को मिलेगा. इसमें से एक कैरेक्टर बाप और दूसरा बेटे का हो सकता है. हालांकि फिल्म आने तक पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता.
खैर, अभी क्लिप लीक हुई है, इसमें शाहरुख मुंह में सिगरेट दबाए बेल्ट से गुंडों को पीटते नज़र आ रहे हैं. साथ में मासी टाइप का बैकग्राउंड म्यूज़िक सुनाई आ रहा है. मगर ये किसी और फिल्म का बीजीएम है या 'जवान' का, ये नहीं कहा जा सकता.
शाहरुख की ये क्लिप आते ही सोशल मीडिया पर फैल गई. मगर कुछ सेकंड के बाद वो ट्वीट और पोस्ट डिलीट हो गए. जो डिलीट नहीं हुए, उनमें ये वीडियो प्ले होना बंद गया. ज़ाहिर तौर पर ये प्रीकॉशनरी मेज़र है फिल्म के मेकर्स का. 'जवान' को शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट (RCE) प्रोड्यूस कर रही है. फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपए से ऊपर बताया जा रहा है. इसलिए मेकर्स किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते.
जब 'जवान' से शाहरुख का बाइनोकुलर वाला लुक लीक हुआ था, तो RCE ने उसे कुछ ही देर में इंटरनेट से गायब करवा दिया था. जिन-जिन लोगों ने वो फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी, उन सबको IT एक्ट के तहत लीगल नोटिस भिजवाया गया. क्योंकि ये कॉपीराइट एक्ट का हनन था.
इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, प्रियमणि, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर और योगी बाबू जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में थलपति विजय और दीपिका पादुकोण के कैमियो होने की भी बात कही जा रही है. 'जवान' का एटली कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.