'जेड़ा नशा' को आयुष्मान खुराना की फिल्म 'An Action Hero' में रीमिक्स किया गया, पब्लिक बुरी भड़की

09:18 PM Nov 18, 2022 | श्वेतांक
Advertisement

This browser does not support the video element.

Ayushmann Khurrana की नई फिल्म An Action Hero में Jehda Nasha गाने का रीमिक्स वर्ज़न आया है. जब भी किसी पॉपुलर गाने को रीमिक्स किया जाता है, एक राउंड जनता गुस्सा खाती है. खबरें बनती हैं, तब तक नया रीमिक्स आ जाता है. ये सर्किल रिपीट होता रहता है. न इसका फर्क रीमिक्स करने वालों पर पड़ता है. न जनता इन गानों को सुनना बंद करती है. 'जेड़ा नशा' को भी लेकर सोशल मीडिया नेगेटिविटी से भरा हुआ है. अब इस बारे में कुख्यात रीमिक्सर तनिष्क बाग्ची ने बात की है. तनिष्क का कहना है कि वो इसलिए गाने रीमिक्स करते हैं, ताकि उसके ओरिजिनल सिंगर और कंपोज़र्स के बारे में लोगों को पता चल सके.

Advertisement


 

This browser does not support the video element.

Advertisement
Next