RRR के बाद NTR Jr. अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. वो Spy Universe की अगली फिल्म War 2 में दिखाई देंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में वो Hrithik Roshan के अपोज़िट नेगेटिव रोल में दिखाई देंगे. खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म के लिए NTR Jr बहुत बड़ी फीस ले रहे हैं. 'वॉर 2' के लिए उनकी फीस 100 करोड़ बताई जा रही है. देखिए वीडियो.
Advertisement