The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कपिल शर्मा ने बताई उस दौर की कहानी, जब वो आत्महत्या करना चाहते थे

कपिल ने कहा- 'मुझे ऐसा लगता था कि कोई है ही नहीं अपना. मैं एक्सप्लेन नहीं कर सकता कि कैसी बुरी फीलिंग होती है वो.'

post-main-image
एक फोटोशूट के दौरान कपिल शर्मा.

Zwigato नाम की फिल्म कर रहे हैं Kapil Sharma. फिल्म रिलीज़ पर है, इसलिए घनघोर प्रमोशन चल रहा है. ऐसे ही एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान कपिल ने कुछ पर्सनल बातें शेयर की हैं. एक्चुअली अपने यहां पे कॉमेडियंस से सीरियस बातों की उम्मीद नहीं की जाती. जिस पर अपने को काम करना चाहिए. खैर, कपिल शर्मा ने बताया कि वो बड़े पॉपुलर थे. उनका शो हिट चल रहा था. फिर भी एक ऐसा दौर आया, जब वो बिल्कुल अकेला महसूस कर रहे थे. इस पीरियड में उन्हें आत्महत्या का भी ख्याल आया था.  

कपिल शर्मा आज तक के प्रोग्राम 'सीधी बात' में पहुंचे थे. उनसे पूछा गया कि जो लोग डिप्रेस्ड या अकेला फील कर रहे हैं, उन्हें वो क्या सलाह देना चाहेंगे. इस पर कपिल ने कहा-

''सर मुझे ये लगता है कि हम सबकी लाइफ अलग है. जैसे आप अकेलेपन की बात कर रहे हो. स्पेशली जब आप एक पब्लिक फिगर हो. आपको करोड़ों लोग जानते हैं. आप उनको एंटरटेन करते हो. घर आते हो, आप अकेले हो. अब आप उस अवस्था में भी नहीं हो कि नॉर्मल लाइफ जी सको. आप बाहर जाकर बैठ जाओ. समुंद्र किनारे बैठ जाओ. पानी की तरफ देखते रहो. वो भी नहीं कर सकते आप. आप एक घर में रह रहे हो. दो कमरों का फ्लैट है. शाम को अंधेरा हो गया. अब मैं एक्सप्लेन नहीं कर सकता कि कैसी बुरी फीलिंग होती है वो. मैं बस ये कहूंगा कि कुछ भी पर्मानेंट नहीं होता. ये फेज़ है. निकल जाएगा.''

फिर कपिल से पूछा गया कि क्या उनके जेहन में कभी आत्महत्या जैसे बुरे ख्याल आए. इस पर कपिल कहते हैं-

''इस फेज़ में ऐसा ही लगता था. मुझे ऐसा लगता था कि कोई है ही नहीं अपना. दिखता नहीं है ऐसा कुछ. घरवालों से आप शेयर नहीं कर सकते हो. जिस शहर से मैं आता हूं, वहां अभी भी मेंटल हेल्थ के बारे में बातें नहीं होती. मुझे नहीं लगता कि ये पहली बार हुआ होगा. हो सकता है मुझे बचपन में कभी लो फील हुआ होगा. मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया. फिर हम नॉर्मल हो गए. 

 

एक टाइम होता है, जब आपके पिताजी की घर में चलती है. मां हैं आपकी. फिर एक टाइम आप घर से बाहर निकलते हो. खुद कमाने लगते हो. आप अकेले हो. शादी हुई नहीं है. न कोई समझाने वाला, न कोई आपकी टेक केयर करने वाला. ये भी नहीं पता चलता कि आपके आसपास कौन लोग हैं, जो फायदे के लिए जुड़े हुए हैं. खासकर कलाकार लोगों के लिए. क्योंकि इनका ध्यान अपने ही काम की तरफ लगा होता है. उसे ये नहीं पता कि उसके घर में कौन किस नीयत से आ गया. मगर फिर आपके चक्षु खुल जाते हैं. फिर आप दूसरी दिशाओं में भी सोचना शुरू कर देते हो. आर्टिस्ट सेंसिटिव होता है. इसका मतलब ये नहीं कि वो स्टुपिड होता है.''

कपिल ने ये भी बताया कि वो एंग्ज़ायटी से बचने के लिए बहुत शराब पीने लगे थे. हालांकि अब वो सिर्फ खास मौकों पर पीते हैं.

कपिल शर्मा की फिल्म 'ज़्विगाटो' में शहाना गोस्वामी भी काम कर रही हैं. इस फिल्म को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है. 'ज़्विगाटो' 17 मार्च को थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है. 

वीडियो: Zwigato ट्रेलर देखकर कपिल शर्मा के लिए इज़्ज़त बढ़ जाएगी.