The Kapil Sharma Show का नया सीज़न आ रहा है. ये नया सीज़न कई मायनों में नया और अलग होगा. हम जोक्स की बात नहीं कर रहे. सेट और कॉमिक्स की बात हो रही है. सबसे बड़ा बदलाव ये है कि कपिल शर्मा के बाद इस शो के दो सबसे चर्चित चेहरे, नए सीज़न में नहीं दिखेंगे. ये लोग हैं कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह. कुछ नए लोगों को भी इस सीज़न में मौका दिया गया है. शो के नए सीज़न की शूटिंग 22 अगस्त से शुरू हो चुकी है. कपिल शर्मा शो के पहले गेस्ट होंगे अक्षय कुमार. अक्षय अपनी फिल्म 'कठपुतली' के प्रमोशन के लिए इस शो पर पहुंचे हैं. ये एपिसोड टीवी पर कब आएगा, जल्द ही इसकी तारीख अनाउंस की जाएगी.
भारती सिंह इस शो में रेगुलर नज़र नहीं आएंगी. वो बीच-बीच में दिखती रहेंगी. भारती ने पिंकविलाके साथ इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा-
''मैंने एक छोटा ब्रेक लिया हुआ है. मैं 'सा रे गा मा पा' कर रही हूं. ऐसा नहीं है कि मैं कपिल शर्मा शो नहीं करूंगी. मगर मैं वहां रेगुलर नहीं रह पाऊंगी. मैं दिखूंगी, पर बीच-बीच में. क्योंकि अब मेरा एक बेबी भी है. और कुछ शोज़ और इवेंट्स भी हैं.''
मगर शो में सपना, जग्गू और धरम जैसे कैरेक्टर्स निभाने वाले कृष्णा अभिषेक इस शो से अलग हो चुके हैं. कृष्णा ने पिंकविलाके साथ इस खबर को कंफर्म किया. उन्होंने कहा-
''मैं ये शो नहीं कर रहा हूं. एग्रीमेंट इशू की वजह से.''
कपिल शर्मा और उनकी टीम वर्ल्ड टूर के लिए गए हुए थे. वो लोग यूएसए और कैनडा में लाइव परफॉर्म करने वाले थे. इसकी वजह से उनका शो टीवी पर आना बंद हो गया था. अब वो लोग विदेश से लौट आए हैं और शो की शूटिंग चालू हो चुकी है. इस शो से इतर कपिल शर्मा जल्द ही 'ज़्विगाटो' (Zwigato) नाम की फिल्म में नज़र आने वाले हैं.नंदिता दास के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कपिल एक फूड डिलीवरी कंपनी के राइडर का रोल कर रहे हैं. सितंबर में ये फिल्म प्रतिष्ठित टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में प्रदर्शित की जानी है. इंडिया में ये फिल्म कब रिलीज़ होगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
वीडियो देखें: