Met Gala 2023 शुरू हो चुका है. दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फैशन इवेंट. ये बेसिकली महंगे टाइप का फंडरेज़िंग इवेंट है. इससे जो पैसा जमा होता है, वो मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट्स एंड कॉस्ट्यूम इंस्टिट्यूट को चला जाता है. सोशल मीडिया स्टार्स के मेट गाला लुक्स से लबरेज पड़ा है. मगर असली माहौल बनाया है Priyanka Chopra ने. वो मेट गाला में 204 करोड़ रुपए का हार पहनकर गईं.
Bulgari दुनिया के सबसे चर्चित और महंगे जूलरी ब्रांड में से एक है. प्रियंका चोपड़ा इसकी ब्रांड एम्बैसेडर हैं. उन्होंने मेट गाला में इसी कंपनी का ब्लू लगूना नेकलेस पहना. इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट के मुताबिक वो ब्लू लगूना नेकलेस, बुलगरी का बनाया आज तक का सबसे महंगा पीस है. 12 मई को जेनेवा में इसकी नीलामी होगी. इसकी कीमत 25 मिलियन डॉलर्स से ऊपर लगाई जा रही है. अगर ऊपर न भी जाएं, तो 25 मिलियन डॉलर्स का मतलब 204.5 करोड़ रुपए. मेट गाला में इसे प्रियंका ने लॉन्च जैसा कुछ किया है.
# Met Gala 2023 की कुछ खास बातें
1) मेट गाला हर साल मई के पहले सोमवार को होता है. हर साल अलग थीम. लोग उसी के हिसाब से कपड़े पहनकर आते हैं. इस साल का थीम था Karl Lagerfeld: A Line of Beauty. कार्ल लैगरफेल्ड मशहूर जर्मन फैशन डिज़ाइनर थे. 2019 में उनकी डेथ हो गई. वो 85 साल के थे. फैशन जीनियस माने जाते थे. उन्होंने दुनिया की टॉप कंपनियों के लिए कपड़े डिज़ाइन किए. इसमें 'बाल्मैन' (Balmain), 'क्लोए' (Chloe), 'फेंडी' (Fendi) और 'शनेल' (Chanel) समेत कई ब्रांड्स शामिल थे.
2) मेट गाला 2023 फैशन की फील्ड में कार्ल लैगरफेल्ड के योगदान के सम्मान में ऑर्गनाइज़ करवाया गया है. ऑर्गनाइज़ करवाती है वोग मैग्ज़ीन (Vogue). फिलहाल इस लीडिंग फैशन मैग्ज़ीन की एडिटर-इन-चीफ हैं अना विंटो (Anna Wintour). सारा इंतज़ाम इन्हीं की देख-रेख में हुआ है. जो भी स्टार्स या मॉडल मेट गाला में आते हैं, वोग मैग्ज़ीन और उसके कवर पर उनकी फोटो छपती है. इस साल मेट गाला, न्यू यॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट में आयोजित हुआ. इसे 400 लोगों ने अटेंड किया.
3) छापने से याद आया, इस मेट गाला में वही जा सकता है, जो बढ़िया पैसे कमाता हो. पहली बात तो ये कि यहां वही जा सकता है, जिसे मेट गाला से इनविटेशन आया हो. जो लोग जाते हैं, उन्हें कुर्सी पर बैठने वाली व्यवस्था के लिए 50 हज़ार डॉलर्स का टिकट खरीदना पड़ता है. जो कि बैठता है 41 लाख रुपए के करीब. अगर कुर्सी के साथ टेबल भी चाहिए, तो 2.45 करोड़ रुपए चुकाने पड़ेंगे. ये जो पैसे आ रहे हैं, वो आर्ट्स एंड कॉस्ट्यूम इंस्टिट्यूट को चले जाते हैं.
4) प्रियंका चोपड़ा 205 करोड़ के हार के साथ वैलेंटिनो ब्रांड का ब्लैक गाउन पहना था. उन्होंने अपने पति निक जोनस के साथ रेड कार्पेट पर पहुंची थीं. आलिया भट्ट ने भी इस साल अपना मेट गाला डेब्यू किया. वो आने वाले दिनों में हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में दिखने वाली हैं. इसमें आलिया के साथ गैल गडोट और जेमी डॉर्नन भी नज़र आएंगे. सीधे नेटफ्लिक्स पर आएगी. बताया जा रहा है कि आलिया ने इसी सिलसिले में मेट गाला अटेंड किया. उन्होंने प्रबल गुरुंग का बनाया सफेद गाउन पहना था. जिसमें एक लाख मोती जड़े हुए थे. इन फिल्म स्टार्स के अलावा नताशा पूनावाला और ईशा अंबानी ने इस फंक्शन में हिस्सा लिया.
5) मेट गाला के मेहमानों की लिस्ट बड़ी लुका-छुपाकर रखी जाती है. इस साल मेट गाला में किम कार्डाशियां, केंडल जेनर, रिहाना, ट्रैविस स्कॉट, जिजी हदीद, नेओमी कैंपबेल, सेलेना गोमेज़, दुआ लिपा, सिडनी स्वीनी, जेना ऑर्टेगा, ऐन हैथवे, लिल नैस, लिली रोज़ डेप और ब्लैकपिंक बैंड मेंबर रोज़ ने हिस्सा लिया.