The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

स्पॉटलाइट: कहानी वर्ल्ड सिनेमा के नामी ईरानी फिल्म डायरेक्टर मोहसिन मखमलबाफ की

एन्टी एस्टेब्लिशमेंट फिल्मों का दौर है. इसमें शाह के खिलाफ हुए आंदोलन को लेकर फिल्में बनीं. 'बायकॉट' तो उनके निजी अनुभवों की फ़िल्म है.

ईरान (Iran) की राजधानी तेहरान (Tehran) में दो लोग मिले. शादी की. 6 दिन बाद अलग हो गये. उनकी शादी से 29 मई 1957 को एक बच्चा जन्म लेता है. मां उसे छोड़ देती है. कट्टर धार्मिक विचारों वाली ग्रैंडमा उसे पालती है. उसे बताया जाता है कि संगीत और सिनेमा जहन्नुम की दो सीढियां हैं. वो मान भी लेता है. समय गुज़रता है. अब उसकी उम्र 15 हो चुकी है. ईरान में तानाशाही है. तत्कालीन शाह मोहम्मद रज़ा पहलवी के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद करने के लिए वो एक संगठन में शामिल हो जाता है. देखिए वीडियो.