भारत में दो प्रमुख फ़ूड डिलीवरी कम्पनीज़ हैं. Zomato और Swiggy. इन दोनों को एक साथ मिलाएंगे, तो एक शब्द बनेगा Zwigato. इसी नाम से 'फ़िराक़' और 'मंटो' बनाने वाली नंदिता दास ने एक फिल्म बनाई है. इसे अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. इसमें Kapil Sharma फूड डिलीवरी बॉय बने हैं. पिक्चर टोरंटो इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में दिखाई जा चुकी है. इसकी चारों ओर तारीफ़ भी हुई. अब ये थिएटर में रिलीज हो गई है. देखते हैं तारीफ़ के लायक है या नहीं? देखें वीडियो.
Advertisement