The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

क्या सच में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की फिल्मों को कोई भी OTT प्लेटफॉर्म नहीं खरीद रहा?

नवाज़ ने कहा, ''मैं अपनी फिल्में खुद बना लूंगा.''

post-main-image
लल्लनटॉप के शो गेस्ट इन द न्यूज़ रूम प्रोग्राम में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी जल्द ही फिल्म ‘हड्डी’ में दिखाई देने वाले हैं. जिसका फर्स्ट लुक भी आ गया है. फिल्म में नवाज़ ट्रांसजेंडर के रोल में नज़र आएंगे. पिछले दिनों खबर आई कि नवाज़ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं कर रहे हैं. वजह बताई गई कि नवाज़ के काम को कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म खरीद नहीं रहा है. जब इस बारे में नवाज़ से बात की गई तो उन्होंने इन सभी खबरों को झूठ बताया.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में खबर ये भी आई कि नवाज़ की आठ फिल्मों को कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं खरीद रहा है. इन खबरों पर बात करते हुए नवाज़ ने कहा,

‘’मेरी फिल्म्स रेडी ही नहीं हुई हैं, पता नहीं कहां से ये मुद्दा आया. आप कोई भी फिल्म की बात कर लो- ‘हड्डी’ को अभी भी शूट किया जा रहा है. इससे पहले मैंने अपनी फिल्म ‘अफवाह’ की शूटिंग पूरी की. जिस का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है. उसे पूरा होने में करीब एक साल लगेगा. कम से कम छह महीने तो लगेंगे ही. चाहे जितनी भी जल्दी कर ली जाए.

नवाज़ ने आगे कहा,

‘’मेरी सभी फिल्मों के डबिंग वर्क बचे हुए हैं. जिसमें ‘जोगिरा सा रा रा रा’ का नाम भी शामिल है. ‘टीकू वेड्स शेरू’ लीडिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज़ होगी. मुझे नहीं पता कब. लेकिन ओटीटी पर ही आएगी. मेरी कौन सी पिक्चर को ओटीटी मना कर रही है? मुझे तो पता नहीं ये न्यूज़ कहां से आई.''

जब नवाज़ से पूछा गया कि क्या किसी ने जलन में या उन्हें नीचा दिखाने के लिए ऐसी अफवाहें उड़ाई हैं, तो इस पर नवाज़ बोले-

‘’वो मुझे नीचा खींच के भी क्या कर लेगा? मैं ऐसा आदमी हूं जो अपना घर बेच के भी फिल्म बना लेगा. मुझे नीचा गिराकर वो कुछ नहीं पाएंगे. अगर कोई ऐसा करना चाहता भी है तो मैं बता दूं कि मैं अपने रास्ते खुद बनाता हूं. अपनी फिल्में भी खुद बना लूंगा.''

नवाज़, कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म ‘टीकू वेड्स सोनू’ में दिखाई देंगे. हमने नवाज़ुद्दीन से खास बातचीत भी की है. लल्लनटॉप के खास प्रोग्राम में नवाज़ बतौर गेस्ट भी आए थे. जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बहुत सी बातें की हैं. आप चाहें तो वो वीडियो लल्लनटॉप के यू-ट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.

वीडियो: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि उनके जैसे बंग्ले 5-6 फिल्मों में काम करके नहीं बनते