ऑस्कर 2023 की वो दमदार फ़िल्में जो एक भी अवॉर्ड नहीं जीत पाईं

02:28 PM Mar 14, 2023 | यमन
Advertisement

This browser does not support the video element.

Oscar 2023 Awards हो गए हैं. इंडिया ने Academy Awards में इतिहास बना दिया. The Elephant Whisperers ने बेस्ट शॉर्ट डाक्यूमेंट्री का ऑस्कर अपने नाम किया. बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता RRR के गाने Naatu Naatu ने. Everything Everywhere All At Once को 11 कैटेगरी में नॉमिनेशन्स मिले थे. फिल्म ने सात अवॉर्ड जीते. जर्मन भाषा की फिल्म All Quiet On The Western Front ने चार ऑस्कर अवॉर्ड जीते. कुल मिलाकर इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड में सिनेमा की जीत हुई है. फिर चाहे वो देसी हो या विदेशी. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी ऑस्कर के हिस्से कुछ स्नब आए. यानी वो फिल्में जिनके जीतने के चांसेज़ प्रबल थे. पर उन्हें खाली हाथ घर जाना पड़ा. ऑस्कर 2023 की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनके नाम का हल्ला मचा था. कि ये फिल्में तो ऑस्कर लाएंगी ही. मगर ला नहीं पाईं. देखिए वीडियो.

Advertisement

This browser does not support the video element.

Advertisement
Next