The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

इस दिन थिएटर में किसी भी भाषा की, कोई भी फिल्म, देखिए मात्र 75 रुपए में!

हो सकता है टिकट की कीमतें कम करने की जानकारी आपको मल्टीप्लेक्स या बुकिंग प्लैटफॉर्म्स की वेब साइट पर न दिखे. उन्हें जल्द ही अपडेट किया जाएगा.

post-main-image
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और 'स्पाइडरमैन- नो वे होम' के पोस्टर्स.

16 सितंबर. रिमेंबर दिस डे. इस दिन आप देशभर में कोई भी फिल्म, किसी भी थिएटर में मात्र 75 रुपए में देख सकते हैं.

National Cinema Day नाम का एक नया चलन शुरू हुआ है. इस दिन पैंडेमिक के बाद सिनेमाघरों के दोबारा खुलने को जश्न मनाया जाएगा. सिनेमाघरों की टिकट का रेट कम करके. ये one day only discount देशभर के 4000 थिएटर्स में मिलेगा. इसमें PVR, INOX, Cinépolis जैसे पॉपुलर मल्टीप्लेक्स चेन भी शामिल हैं. मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया ने ये ऑफर अनाउंस किया है. उनका कहना है कि वो फिल्में देखने थिएटर में जाने वाले लोगों को थैंक यू बोलना चाहते हैं. जिन लोगों की बदौलत थिएटर बिज़नेस चलायमान रहा.

16 सितंबर को आप थिएटर्स में किसी भी फॉरमैट में, किसी भी भाषा की, कोई भी फिल्म (जो उस वक्त थिएटर्स में चल रही हो) मात्र 75 रुपए में देख सकते हैं. मगर इसके लिए आपको बॉक्स ऑफिस यानी थिएटर जाकर टिकट खरीदनी पड़ेगी. अगर आप ऑनलाइन बुकिंग करेंगे, तो टिकट आपको 75 में ही मिलेगी. मगर उस बुकिंग प्लैटफॉर्म-ऐप का एडिशनल चार्ज देना पड़ेगा. जैसे हमेशा देते हैं. मसलन, आप 16 सितंबर को बुक माय शो से कोई टिकट बुक करते हैं. ऐसे में आपको 75 रुपए के ऊपर इंटरनेट फीस और GST भी देना पड़ेगा.  

अब गेम ये है कि 16 सितंबर को टिकट तो सस्ती है, आप उस दिन कौन सी फिल्में देख सकते हैं? सबसे पहला ऑप्शन है 'ब्रह्मास्त्र'. जो 9 सितंबर को रिलीज़ हो रही है. इसके अलावा 'स्पाइडरमैन- नो वे होम' को एक्सट्रा फुटेज के साथ दोबारा रिलीज़ किया गया है.  

नेशनल सिनेमा डे बिल्कुल ही नया इवेंट है. इसे यूएस और ब्रिटेन में भी सेलीब्रेट किया जा रहा है. अमेरिका में ये इवेंट इसी वीकेंड पर मनाया जा रहा है. वहां के कई बड़े थिएटर चेन ने अपने यहां टिकट की कीमत 9.5 डॉलर (757 रुपए) से घटाकर 3 डॉलर (240 रुपए) कर दिया है. इंग्लैंड में नेशनल सिनेमा डे 3 सितंबर को मनाया जा रहा है. इस दिन वहां के सिनेमाघर 11.5 पाउंड (1058 रुपए) की टिकट 3 पाउंड (277 रुपए) में बेचेंगे.  

हो सकता है नेशनल सिनेमा डे या टिकट की कीमतें कम करने की जानकारी आपको मल्टीप्लेक्स या बुकिंग प्लैटफॉर्म्स की वेब साइट पर न दिखे. उन्हें जल्द ही अपडेट किया जाएगा.  

वीडियो देखें: फिल्म रिव्यू- स्पाइडर मैन: नो वे होम