Oscars 2023 अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है. अपना फोकस इस बात पर है कि इंडिया को क्या मिला. अपने को कुल 3 नॉमिनेशंस मिले थे. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में The Elephant Whisperers ने ऑस्कर जीता. बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में RRR के गाने Naatu Naatu को अवॉर्ड मिला. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में नॉमिनेट हुई All That Breathes अवॉर्ड नहीं जीत सकी. अब पढ़िए ऑस्कर विनर्स की कंप्लीट लिस्ट.
Advertisement
This browser does not support the video element.