The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 भारत में कब, कहां और कैसे देखें?

इस बार के ऑस्कर्स भारतीयों के लिए खास हैं. हमें तीन नॉमिनेशन मिले हैं. दुआ कीजिए और लाइव इवेंट का टाइम नोट कर लीजिए.

post-main-image
इस बार भारत को तीन नॉमिनेशन मिले हैं

दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स Oscars 2023 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. मूवी लवर्स 95वें अकैडमी अवॉर्ड्स का इंतज़ार कर रहे है. 13 मार्च को ऑस्कर्स का इवेंट होना है. भारत की तरफ से RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ के जीतने की उम्मीद है. सबसे ज़्यादा 11 नॉमिनेशन 'एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल ऐट वंस' को मिले हैं. चलिए ऑस्कर इवेंट से जुड़ी हर वो बात बताते हैं, जो आप जानना चाहते हैं.

कब देखने को मिलेगा?

ऑस्कर 2023 का इवेंट लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में होना है. अमेरिकी समयानुसार ये 12 मार्च को रात 8 बजे से शुरू होगा. पर भारत में ये इवेंट 13 मार्च को लाइव रहेगा. इसकी टाइमिंग रहेगी सुबह 5:30 बजे.

कहां देखने को मिलेगा?

95वीं अकैडमी अवॉर्ड सेरेमनी डिज़्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम होगी. मगर इसे सिर्फ वही लोग ऑनलाइन देख पाएंगे, जिनके पास डिज़्नी+हॉटस्टार का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है. हॉटस्टार ने इसका छोटा-सा ऐड भी निकाला है. 

इसमें ऑस्कर में नॉमिनेट फिल्मों की झलक है. इसे ट्वीट करते हुए हॉटस्टार ने लिखा है:

फिल्में कभी न भूलने वाला सपना होती हैं. आइए 95वें ऑस्कर्स में ड्रीम मेकर्स को सेलिब्रेट करें. 13 मार्च सुबह 5:30 से.

अमेरिकी ब्रॉडकास्ट नेटवर्क इसे कुछ दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी स्ट्रीम करेगा. जैसे: YouTube, Hulu Live TV, Direct TV, FUBO TV. बाकी जब किसी को कहीं देखने को न मिले तो ABC.com पर जाकर देख सकता है. इसके अलावा अकैडमी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर लाइव अपडेट चलते रहेंगे.

होस्ट कौन है?

पिछली बार ऑस्कर में तीन होस्ट थे. राइटर और कॉमेडियन वांडा साइक्स, स्टैंड अप कॉमिक एमी शुमर और एक्ट्रेस रेजिना हॉल. इस बार ऑस्कर सोलो होस्ट के साथ लौटा है. और वो हैं कॉमेडियन जिमी किमेल. वो इससे पहले भी ऑस्कर इवेंट होस्ट कर चुके हैं. इस साल भारत की ओर से दीपिका पादुकोण भी ऑस्कर्स में अवॉर्ड प्रेज़ेंट करेंगी. वो हॉलीवुड स्टार्स ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन और एमिली ब्लंट जैसे एक्टर्स के साथ मंच साझा करेंगी.

पिछले साल ऑस्कर में क्रिस रॉक को विल स्मिथ ने थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद से ऑस्कर की टीम सतर्क है. टाइम मैगजीन से बात करते हुए ऑस्कर चीफ Bill Kramer ने कहा है:

"हमें उम्मीद है कि हम हर एक चीज़ के लिए तैयार रहेंगे. क्योंकि लास्ट ईयर के बाद से हमने हर बात के लिए खुद को ओपन रखा है, ऑस्कर में कुछ भी हो सकता है."

ऑस्कर्स 2023 में भारत की क्या स्थिति है?

इंडिया को इस साल तीन कैटगरीज़ में नॉमिनेशंस हासिल हुए हैं. जो कि भारतीय सिनेमा इतिहास में सबसे ज़्यादा हैं. बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में RRR के 'नाटू-नाटू' गाने को नॉमिनेशन मिला है. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में शौनक सेन की 'ऑल दैट ब्रीद्स' नॉमिनेट हुई है. तीसरा नॉमिनेशन मिला है 'द एलिफन्ट व्हिस्परर्स' को. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में. इंडिया की ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री ‘छेल्लो शो’ नॉमिनेशंस में जगह नहीं बना पाई थी. इस बार ऑस्कर भारतीयों के लिए खास हैं. तीन नॉमिनेशन हैं. तीनों अवॉर्ड की उम्मीद करते हैं और दुआ भी. आपको क्या लगता है, भारत की ओर से तीनों नॉमिनेशन अवॉर्ड में तब्दील होंगे या नहीं?

वीडियो: 'RRR' को भारत से ऑस्कर्स में न भेजे जाने पर NTR ने बहुत सटीक जवाब दे दिया