The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

PM मोदी ने इशारों-इशारों में 'पठान' की सक्सेस का लोहा मान लिया

श्रीनगर के उन थिएटर्स का संसद में ज़िक्र किया, जो 'पठान' की वजह से हाउसफुल चल रहे हैं.

post-main-image
संसद में बोलते प्रधानमंत्री मोदी और फिल्म में शाहरुख खान (फोटो- PTI/ट्वटिर)

‘पठान’ (Pathan) थिएटर और बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाने के बाद अब संसद में एंट्री ले चुकी है.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 8 फरवरी को संसद में भाषण दे रहे थे. संबोधन के दौरान बातों-बातों में प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर के थिएटर का ज़िक्र कर दिया. श्रीनगर में थिएटर शाहरुख खान की हिट मूवी ‘पठान’ की वजह से हाउसफुल चल रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा,

“श्रीनगर के अंदर दशकों बाद थिएटर हाउसफुल चल रहे हैं.”

दरअसल, हाल ही में रिलीज़ हुई ‘पठान’ को श्रीनगर में लोग खूब देख रहे हैं. लल्लनटॉप ने भी इसकी ग्राउंड कवरेज की थी. हमारे साथी अभिनव पांडे ने श्रीनगर के थिएटर में लोगों से ‘पठान’ के बारे में बातचीत की थी. ये बातचीत आप यहां देख सकते हैं.

पिछले साल जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने साउथ कश्मीर के पुलवामा और शोपियां में 18 सितंबर को एक-एक मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया था. तब ऐसी खबरें थीं कि कश्मीर में तीन दशकों बाद मल्टीप्लेक्स खुल रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में भाषण देते हुए इन्हीं का ज़िक्र किया.

सांसद Derek O’Brien ने की फिल्म की तारीफ

इससे पहले संसद में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने 7 फरवरी को ‘पठान’ की सफलता पर बात की थी. डेरेक ने उन लोगों पर निशाना साधा था, जो फिल्म में दीपिका पादुकोण के भगवा कपड़ों पर आपत्ति जाहिर कर रहे थे. डेरेक ने कहा,

''शाबाश सिद्धार्थ आनंद. शाबाश इंडिया के सबसे बड़े ग्लोबल एम्बैसेडर लोग. जिन्होंने 'पठान' बनाई, उन सबको साधुवाद. जो हम नहीं कर सके, वो शाहरुख खान, डिंपल कपाड़िया और जॉन अब्राहम ने करके दिखा दिया है. हम उनसे सीखते हैं. इंडिया के सबसे बड़े ग्लोबल एम्बैसेडर्स से मत टकराइए. आपने उन्हें बॉलीवुड का बहिष्कार करने के लिए कहा, उन्होंने आपको एक सुंदर मैसेज वाली फिल्म दिखाई.''

25 जनवरी को रिलीज़ हुई ‘पठान’ ताबड़तोड़ कमाई कर रही है (Pathaan Collection). ट्रेंड एनालिस्ट रेमश बाला के मुताबिक फिल्म ने दो हफ्ते में वर्ल्डवाइड 865 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ‘पठान’ की ऑल इंडिया कमाई 536 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं फिल्म का ओवरसीज़ कलेक्शन 329 करोड़ रुपये है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की 'पठान' के टिकट रेट घटाए, जनता टूट पड़ी