The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

बाघों के इतने करीब पहुंच गईं रवीना टंडन कि जंगल अधिकारियों को मामले की जांच करनी पड़ी

अब रवीना ट्वीट करके खुद का बचाव करने में लगी हुई हैं.

post-main-image
सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व में बाघों की फोटो लेती रवीना टंडन. दूसरी तरफ उनके कैमरे में कैद बाघ की तस्वीर.

Raveena Tandon पिछले दिनों मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व पहुंची थीं. यहां से उन्होंने कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इस वीडियो में रवीना की गाड़ी एक बाघ के बेहद करीब से गुज़रती नज़र आ रही थी. इस चक्कर में रवीना लीगल पचड़े में पड़ती नज़र आ रही हैं. जंगल के सब डिविजनल ऑफिसर ने कहा कि वो इस मामले की जांच शुरू कर चुके हैं. अब इस पर रवीना टंडन ने जवाब दिया है.

रवीना ने 29 नवंबर को एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने बाघों की फोटो और वीडियो नत्थी कर रखी थी. कैप्शन में लिखा-

‘’ताडोबा में शर्मिली और उसके बच्चों के खूबसूरत शॉट्स लिए. वाइल्डलाइफ शॉट्स बड़े अप्रत्याशित होते हैं. क्योंकि जिनकी तस्वीरें ली जा रही हैं, उनके नेचर को पढ़ा नहीं जा सकता. आप चुप रहकर बेस्ट मोमेंट्स को कैमरे में कैद करना चाहते हैं. ये वीडियो सोनी ज़ूम लेंस 200/400 पर शूट किया गया है.''

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही कहा जाने लगा कि रवीना की गाड़ी बाघों के बेहद करीब चली गई थी. जिसकी परमिशन नहीं होती. उस जंगल के सब-डिविज़नल ऑफिसर हैं धीरज सिंह चौहान. उन्होंने कहा कि सीनियर्स के आदेशानुसार वो इस मामले में की जांच शुरू कर चुके हैं. धीरज ने ये भी कहा कि रवीना की गाड़ी के ड्राइवर और उस वक्त ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों को भी नोटिस भेजा जा चुका है. उनसे सवाल-जवाब किए जा रहे हैं. इस जांच की रिपोर्ट जमा किए जाने के बाद आगे एक्शन लिया जाएगा.

इसके जवाब में रवीना ने एक के बाद एक ट्वीट्स किए. इसमें उन्होंने लिखा-

''एक बाघ डेप्यूटी रेंजर की बाइक के करीब आ गया. किसी को नहीं पता होता कि बाघ कब और कैसे रिएक्ट करेंगे. हम जिस गाड़ी से गए, वो फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की लाइसेंस वाली गाड़ी थी. साथ में गाइड और ट्रेन्ड ड्राइवर थे. उन्हें अपनी सीमाएं और लीगल मामले की जानकारी है.''

एक दूसरे ट्वीट में रवीना ने लिखती हैं-

''बाघ जहां पाए जाते हैं, वहां के राजा होते हैं. हम उनके सामने मूक दर्शक मात्र होते हैं. अचानक से कोई भी हलचल करना उन्हें चौंका सकता है. वो तो किस्मत से हमने कोई हलचल नहीं की. बस चुपचाप बैठकर बाघिन को यहां-वहां घूमते देखा. हम एक ऐसे रास्ते से गुज़र रहे हैं, जहां से अधिकतर बाघ गुज़रते हैं. और इस वीडियो में नज़र आ रही केटी नाम की बाघिन को नज़दीक आती गाड़ियों को देखकर गुर्राने की आदत है.''

जब ये मामला तूल पकड़ने लगा, तो रवीना ने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने यूट्यूब वीडियोज़ के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे. ये स्क्रीनशॉट उन वीडियोज़ के थे, जिसमें लोग करीब से बाघों का वीडियो बना रहे हैं. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा-

''बाघों के करीब जाना काफी रेगुलर चीज़ है. और लोग उसके वीडियो भी अपलोड करते हैं. अब किसी गाड़ी में कोई फेमस इंसान है, तो इसमें किसकी गलती है?''

बेसिकली रवीना को लेकर जो मामला चल रहा है, इसमें वो इन ट्वीट्स के माध्यम से अपना बचाव कर रही हैं. रवीना एक फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल गई हुई थीं. उसी दौरान उन्होंने सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व घूमने का मन बनाया. और वहां जाते ही हंगामा खड़ा हो गया.

रवीना टंडन आखिरी बार KGF 2 में नज़र आई थीं. आने वाले दिनों में वो संजय दत्त के साथ 'घुड़चढ़ी' नाम की फिल्म में काम कर रही हैं. इसके अलावा अरबाज़ खान के प्रोडक्शन की फिल्म 'पटना शुक्ला' में भी वो काम करने जा रही हैं. हालांकि ये पता नहीं लग पाया है कि वो भोपाल में किस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं.  

वीडियो देखें: अक्षय कुमार, रवीना टंडन और सुनील शेट्टी स्टारर मोहरा की शूटिंग के अनसुने किस्से