The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'सलमान की 'वॉन्टेड' न देखी होती, तो 'सिंघम' नहीं बना पाता'- रोहित शेट्टी

''जिस समय सब लोग करण जौहर और आदित्य चोपड़ा बनना चाहते थे. उस वक्त 'वॉन्टेड' आई.''

post-main-image
फिल्म 'वॉन्टेड' के एक सीन में सलमान खान. दूसरी तरफ फिल्म 'सिंघम' का एक सीन.

इन दिनों रोहित शेट्टी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें रोहित शेट्टी बता रहे हैं कि अगर 'वॉन्टेड' नहीं देखी होती, तो वो कभी 'सिंघम' नहीं बना पाते.

कोमल नाहटा, रोहित शेट्टी का इंटरव्यू ले रहे हैं. चर्चा चल रही है कि रोहित अपनी फिल्में कैसे बनाते हैं. रोहित कहते हैं कि वो दैनंदिन चीज़ों को ऑब्ज़र्व करते हैं. और ऐसे ही उन्हें अपनी शाहकार 'सिंघम' बनाने का आइडिया आया. 'सिंघम' ही वो फिल्म थी, जिसने सही मायनों में रोहित शेट्टी को फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया. आज के समय में वो राजकुमार हीरानी के बाद देश के सबसे सफल डायरेक्टर हैं. हम यहां क्वॉलिटी नहीं, बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात कर रहे हैं.

खैर, विषयांतर हो गया. रोहित शेट्टी बताते हैं कि वो एक बार थिएटर में फिल्म देखने गए. 2009 की बात है. पीवीआर जुहू में सलमान खान की 'वॉन्टेड' चल रही थी. 'वॉन्टेड' को सेंसर बोर्ड ने A-सर्टिफिकेट दिया था. क्योंकि फिल्म के एक्शन सीन्स बड़े हिंसक किस्म के थे. रोहित बताते हैं-

''मैं अकेले गया था देखने शायद वो फिल्म. क्योंकि ए-सर्टिफिकेट मिला था. उस वक्त मेरा बेबी बहुत छोटा था. मैं पीवीआर में बैठा वो पिक्चर देख रहा हूं. ये वो ज़माना था 2009 तक. जब सब रोमैंटिक फिल्में कर रहे थे. मल्टीप्लेक्स फिल्में कर रहे थे. करण जौहर फुल फॉर्म में थे. उस समय सब लोग करण जौहर और आदित्य चोपड़ा बनना चाहते थे. और उस वक्त 'वॉन्टेड' आई. उस वक्त सलमान लंबे समय बाद अच्छी स्थिति में थे. मैं वहां बैठा पिक्चर देख रहा हूं. वहां लड़कियां बैठी हुई थीं. अच्छे परिवारों से थीं. कॉलेज जाने वाली बच्चियां थीं. वो लोग एक्शन पर सीटियां और तालियां बजा रही थीं. उस वक्त मुझे अहसास हुआ कि अब मल्टीप्लेक्स वाली जनता भी एक्शन और हार्डकोर फिल्में देखेगी. तब जाकर हमने 'सिंघम' बनाई.''

रोहित शेट्टी के इस इंटरव्यू को अलग-अलग रिएक्शन मिल रहे हैं. सलमान खान फैंस ये साबित करने में लगे हैं कि मेनस्ट्रीम सिनेमा के जिलाए रखने का क्रेडिट सलमान खान को जाता. जबकि दूसरा तबका ये कह रहा है कि रोहित शेट्टी ने 'सिंघम' बनाकर कोई बहुत बड़ा तीर नहीं मार दिया. क्योंकि 'सिंघम' में कई ऐसी चीज़ें थीं, जिनकी भरपूर आलोचना हुई थी. उसमें दो चीज़ें सबसे खास हैं. पहला, पुलिस ब्रूटैलिटी. और दूसरी, रीमेक कल्चर को आगे बढ़ाना.

पब्लिक कह रही है कि रोहित शेट्टी ने एक रीमेक देखकर, दूसरा रीमेक बनाने का फैसला कर लिया. 'वॉन्टेड', पुरी जगन्नाथ की महेश बाबू स्टारर फिल्म 'पोकिरी' की रीमेक थी. जबकि 'सिंघम', 2010 में आई तमिल फिल्म 'सिंगम' की रीमेक थी. इसमें सुपरस्टार सूर्या ने लीड रोल किया था.

2011 में 'सिंघम' बनाने के बाद रोहित शेट्टी अपना खुद का कॉप यूनिवर्स शुरू कर चुके हैं. इसमें 'सिंघम रिटर्न्स', 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्में शामिल हैं. रोहित जल्द ही 'सिंघम 3' पर काम शुरू करने वाले हैं. 

वीडियो देखें: 'वॉन्टेड' का इतना बुरा हाल था कि कोई डिस्ट्रीब्यूटर खरीदने को राज़ी नहीं था!