32 साल बाद 'टाइगर 3' में रेवती के साथ काम करने जा रहे हैं सलमान खान

01:01 PM Nov 27, 2022 | श्वेतांक
Advertisement

Salman Khan Tiger 3 में 32 साल बाद Revathi के साथ नज़र आएंगे. इस बात की कंफर्मेशन मिली, Bigg Boss 16 के वीकेंड के वार एपिसोड पर. इस वीकेंड काजोल और रेवती अपनी फिल्म 'सलाम वेंकी' प्रमोट करने बिग बॉस पर पहुंची थीं. इस फिल्म को रेवती ने डायरेक्ट किया है.  

Advertisement

सलमान और रेवती ने 1991 में आई फिल्म 'लव' में साथ काम किया था. फिल्म का गाना 'साथिया, ये तूने क्या किया' खूब पॉपुलर रहा. ये किसी नई हीरोइन के साथ सलमान खान की लगातार सातवीं हिट फिल्म थी. खैर, 'सलाम वेंकी' में काजोल के साथ 'मर्दानी 2' फेम विशाल जेठवा, अहाना कुमरा और 'रंग' फेम कमल सदाना ने लीड रोल्स किए हैं. फिल्म में आमिर खान कैमियो करते नज़र आएंगे. एक्टिंग से ब्रेक से पहले उनका आखिरी प्रोजेक्ट होगा.

'टाइगर 3' पहले ईद 2023 के मौके पर रिलीज़ होनी थी. मगर इसकी रिलीज़ डेट खिसकाकर दीवाली 2023 कर दिया गया. 'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ, इमरान हाशमी, विशाल जेठवा, रेवती, रणवीर शौरी, अनंत विधात, कुमुद मिश्रा और आशुतोष राणा जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. शाहरुख खान फिल्म में गेस्ट रोल में दिखाई देंगे.

'टाइगर 3' की कहानी आदित्य चोपड़ा ने श्रीधर राघवन के साथ मिलकर लिखी है. फिल्म के डायरेक्ट कर रहे हैं मनीष शर्मा. मनीष इससे पहले 'बैंड बाजा बारात' और 'फैन' जैसी फिल्में बना चुके हैं.

इसके अलावा सलमान खान फैंस के लिए एक और खुशखबरी है. वो ये कि 'तेरे नाम' के बाद सलमान एक बार फिर भूमिका चावला के साथ काम करने जा रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि भूमिका, सलमान की अगली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में दिखाई देंगी. 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग का आखिरी एक हफ्ता बाकी है. इसके बाद टीम पोस्ट-प्रोडक्शन शुरू करेगी. इस फिल्म में सलमान के साथ वेंकटेश, पूजा हेगड़े, शहनाज़ गिल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, विजेंद्र सिंह और पलक तिवारी जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं. फरहाद सामजी डायरेक्टेड ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.


वीडियो देखें: सलमान खान ने साउथ और हिंदी फिल्मों की कमाई की तुलना पर सटीक बात बोली है

Advertisement
Next