फाइनली 'जवान' में शाहरुख खान के साथ काम करने पर क्या बोलीं सान्या मल्होत्रा?

09:14 PM May 19, 2023 | श्वेतांक
Advertisement

Shahrukh Khan की अगली फिल्म है Jawan. इस फिल्म को लेकर मार्केट में अभी से भयंकर बज़ है. संभावनाएं जताई जा रही हैं कि ये Pathaan के ओपनिंग डे कलेक्शन को भी पीछे छोड़ सकती है. मगर इस फिल्म में कई अन्य एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. मगर कोई इस बारे में बात नहीं कर रहा था. क्योंकि मेकर्स ने उन्हें मना किया हुआ था. ऐसी ही एक एक्टर हैं Sanya Malhotra. सान्या की नई फिल्म Kathal आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है. इसी के प्रमोशन के दौरान उन्होंने पहली बार Atlee की 'जवान' में काम करने की बात स्वीकार की है.

Advertisement

यहां आप सान्या का लल्लनटॉप इंटरव्यू देख सकते हैं. इसमें भी हमारे साथी अनुभव ने उनसे 'जवान' से जुड़े सवाल पूछे थे. मगर सान्या ने उसे टाल सा दिया था- 

क्योंकि प्रोडक्शन कंपनी की तरफ से उस बारे में बात करने की मनाही थी. मगर अब वो पाबंदी हट गई है. 'कटहल' के प्रमोशन के लिए सान्या मल्होत्रा ने इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उनसे 'जवान' से संबंधित सवाल पूछे गए. यहां वो 'जवान' पर कहती हैं- 

''मैं बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि फाइनली मैं इस बारे में बात कर सकती हूं. इससे पहले जब भी 'जवान' में मेरी कास्टिंग के बारे में पूछा जाता था, तो मैं बड़े अजीबोगरीब जवाब दिया करती थी. मैं हमेशा से शाहरुख खान के साथ काम करना चाहती थी. इसलिए ये मेरे सपने के सच होने जैसा है. ये ड्रीम रोल है और मैं खुद को शाहरुख के आसपास देखने के लिए बेसब्र हूं. उनके आसपास रहने भर से मुझे बहुत खुशी होती है.''

भले सान्या ने अभी स्वीकार किया कि वो 'जवान' का हिस्सा हैं. मगर पब्लिक को तब से इस बारे में पता है, जब ये फिल्म ऑफिशियली अनाउंस भी नहीं हुई थी. इस फिल्म में उनका क्या रोल होने वाला है, इस बारे में मेकर्स के अलावा किसी को कुछ नहीं पता. शाहरुख और सान्या के अलावा इस फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, योगी बाबू, सुनील ग्रोवर और दीपिका पादुकोण जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. 'जवान' को एटली ने डायरेक्ट किया है. पहले ये फिल्म 2 जून को रिलीज़ होनी थी. मगर अब फिल्म की रिलीज़ डेट आगे खिसका दी गई है. बताया गया कि ये फैसला फिल्म के VFX पर काम करने के लिए लिया गया है. अब 'जवान' 7 सितंबर को थिएटर्स में लगेगी.  
 

Advertisement
Next