60 साल की कैंसर पेशेंट हैं Shivani Chakraborty. लंबे समय से वो इस बीमारी से जूझ रही हैं. शिवानी फिल्मों की शौकीन रही हैं. शुरू से उन्हें Shahrukh Khan बड़े पसंद हैं. टर्मिनल कैंसर की शिकार शिवानी की आखिरी इच्छा थी कि शाहरुख से मुलाकात हो जाए. वो उन्हें अपने हाथ बनाकर कुछ खिलाना चाहती हैं. शाहरुख ने तकरीबन उनकी ये इच्छा पूरी कर दी है. उन्होंने शिवानी से वीडियो कॉल पर बात की. आर्थिक मदद का वादा किया. साथ ही ये भी यकीन दिलाया कि वो उनके हाथ का बना खाना ज़रूर खाएंगे.
शिवानी चक्रबर्ती, पश्चिम बंगाल के खर्दाह ज़िले की रहने वाली हैं. उनके कमरे की दीवार शाहरुख खान की तस्वीरों से पटा पड़ा है. उन्होंने आज तक से बात करते हुए कहा था-
''मैं अपने दिन गिन रही हूं. डॉक्टरों ने कह दिया है कि मैं ज़्यादा दिन नहीं जिऊंगी. मेरी सिर्फ एक इच्छा. आप इसे मेरी आखिरी इच्छा कह सकते हैं. वो ये कि मैं गुज़रने से पहले शाहरुख खान से मिलना चाहती हूं. मैं उन्हें सामने से मिलना चाहती हूं.''
शिवानी का मन है कि वो शाहरुख को अपने हाथ से बनी बंगाली खाना खिलाएं. शाहरुख की फ्रेम की हुई तस्वीर को आंचल से पोंछते हुए वो कहती हैं-
''मैं उनके लिए वैसा ही खाना बनाना चाहती हूं, जो हम रोज़ घर पर खाते हैं. उन्हें बंगाल से बहुत प्यार है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि मैं उनके लिए घर का जो खाना बनाऊंगी, वो उन्हें पसंद आएगा.''
जब उनसे पूछा गया कि शाहरुख से मिलने पर वो उनसे क्या कहेंगी, इस पर शिवानी ने कहा-
''मैं उनसे कहूंगी कि वो मेरी बिटिया को आशीर्वाद दें. मैं उन्हें देखकर समझना चाहती हूं कि इतने बड़े स्टार होते हुए भी वो ज़मीन से कैसे जुड़े हुए हैं.''
शिवानी की कहानी सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो गई. उड़ते हुए जब ये खबर शाहरुख खान तक पहुंची, तो उन्होंने शिवानी की इच्छा पूरी कर दी. उन्होंने शिवानी को वीडियो कॉल किया. उनसे 40 मिनट बात की. आखिर में उन्होंने शिवानी की आर्थिक रूप से मदद करने की भी बात कही. ताकि शिवानी को कैंसर से लड़ाई में मदद पहुंच सके.
इंडिया टुडे ने शिवानी चक्रबर्ती की बिटिया प्रिया से बात की. प्रिया ने शाहरुख के वीडियो कॉल करने की बात को कंफर्म करते हुए कहा-
''शाहरुख मेरी मां के स्वस्थ होने की प्रार्थना करेंगे. उन्होंने वीडियो कॉल पर मां के लिए दुआ भी पढ़ी.''
प्रिया ने बताया कि शाहरुख ने वादा किया है कि वो कलकत्ता आएंगे. उनके घर खाना खाएंगे. बकौल प्रिया,
''शाहरुख ने मेरी मां से वादा किया है कि वो मेरी शादी में आएंगे. हमारे घर बनी बनी फिश करी खाएंगे. बशर्ते उसमें हड्डियां न हों.''
ये पहला मौका नहीं है, जब शाहरुख ने अपने किसी चाहने वाले की इच्छा पूरी है. इससे पहले वो अरुणा पीके नाम की महिला के लिए ये चीज़ कर चुके हैं. 2017 में अरुणा की कैंसर से डेथ हो गई. उनकी भी आखिरी इच्छा थी कि वो एक बार शाहरुख खान से मिलें. शाहरुख ने बकायदा उनके लिए एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करके भेजा. जब वो अस्पताल में थीं, तब उनसे फोन पर भी बात की.
शाहरुख खान आखिरी बार 'पठान' में दिखाई दिए थे. अब उनकी नई फिल्म 'जवान' आ रही है. इन दिनों शाहरुख, सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' के लिए कैमियो शूट कर रहे हैं.