पूजा ददलानी 10 सालों से शाहरुख खान की मैनेजर हैं, आर्यन खान मामले के दौरान खबरों में आईं

01:54 PM May 05, 2023 | लल्लनटॉप
Advertisement

This browser does not support the video element.

एक्टर्स के मैनजर्स की बात कम होती है. क्योंकि मैनेजर लोगों का सारा काम परदे के पीछे का ही होता है. Aryan Khan केस के टाइम पब्लिक को Pooja Dadlani के बारे में पता चला. जो कि  Shahrukh Khan की मैनेजर हैं. पूजा, शाहरुख की फिल्मों से लेकर उनकी प्रोडक्शन कंपनी Red Chillies Entertainment का ध्यान रखती हैं. मैनजर्स का काम ही होता है अपने क्लाइंट का काम मैनेज करना. उन्हें फिल्में दिलाने से लेकर उनकी फीस तक, हर चीज़ का ख्याल यही लोग रखते हैं. इन दिनों पूजा ददलानी की फीस पता चली है. जो कि फिल्म स्टार्स से बहुत कम नहीं है. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Next