The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'''महाभारत' बनाना मेरा सपना है, 10 पार्ट की फिल्म बनाऊंगा''- एस.एस. राजमौली

राजामौली का कहना है कि वो 'महाभारत' पर ऐसी फिल्म बनाएंगे, जो पब्लिक ने कभी देखी या सुनी नहीं होगी.

post-main-image
एक फोटोशूट के दौरान एस.एस. राजामौली. दूसरी तरफ एनिमेटेड 'महाभारत' का पोस्टर.

SS Rajamouli कई बार बता चुके हैं कि Mahabharata पर फिल्म बनाना उनका सपना है. कास्टिंग पर भी बात कर चुके हैं. हालिया इवेंट में जब उनसे फिर से इस बारे में सवाल पूछा गया, तो राजामौली ने कहा कि वो 'महाभारत' पर 10 पार्ट में फिल्म बनाएंगे. और उनकी 'महाभारत' ऐसी होगी, जैसी जनता ने कभी देखी या सुनी नहीं होगी.  

एस.एस. राजामौली एक फंक्शन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. यहां उनसे पूछा गया कि 'महाभारत' का क्या स्टेटस है. कब बनेगी, कब आएगी, जैसे सवाल. इस पर उन्होंने कहा कि 'महाभारत' के जितने वर्जन लिखे गए हैं. पहले वो उसे पढ़ेंगे, जिसमें उन्हें कुछ साल लगेंगे. उसके बाद लिखाई होगी. फिर कास्टिंग और उसके बाद शूटिंग होगी. राजामौली ने कहा-

''अगर मैं 'महाभारत' बनाने के बारे में बताऊं, तो मुझे देश में मौजूद 'महाभारत' के तमाम वर्ज़न पढ़ने में सालभर लगेगा. फिलहाल, इतना समझ लीजिए कि वो 10 पार्ट में बनने वाली फिल्म होगी.'' 

जवाबी सवाल दागा गया. 'महाभारत' पर फिल्म बनाना, अभी उनके प्लान का हिस्सा है या नहीं है. इस पर राजामौली ने कहा-

''जो भी फिल्में मैं बनाता हूं, मुझे लगता है कि मैं उनसे कुछ सीख रहा हूं. उन सीखों का इस्तेमाल मैं 'महाभारत' बनाने में करूंगा. ये मेरा सपना है. मेरा हर कदम उस सपने की ओर है.''  

RRR के प्रमोशन के दौरान राम चरण ने राजामौली से पूछ लिया था कि क्या वो उन्हें अपनी 'महाभारत' में कास्ट करेंगे. इस पर उन्होंने कहा था-

'''महाभारत' के लिए जो किरदार मैं लिखूंगा, वो वैसे नहीं होंगे, जैसा आपने पहले देखा या सुना है. मैं 'महाभारत' को अपने अंदाज़ में बनाऊंगा. कहानी वही रहेगी. मगर मेरे किरदारों के आपसी संबंध पर भी विस्तार से बात होगी. मुझे पता है कि लोगों ने लिस्ट बना रखी है कि उस प्रोजेक्ट में कौन सा एक्टर, कौन सा किरदार निभाएगा. मगर मैं इस पर फैसला तब लूंगा, जब मैं अपने 'महाभारत' के किरदार लिख लूंगा.'' 

एस.एस. राजामौली की पिछली फिल्म RRR ने दुनियाभर से तारीफें, अवॉर्ड्स, पैसे बटोरे. अब वो महेश बाबू के साथ एक जंगल एडवेंचर फिल्म पर काम कर रहे हैं. जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होनी है. राजामौली के अलावा 'दंगल' फेम नितेश तिवारी भी एक महाकाव्य पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं. मगर उन्होंने फिल्म बनाने के लिए रामायण को चुना है. लंबे समय से खबरों में बना हुआ है ये प्रोजेक्ट. अगले कुछ समय तक बनता नहीं दिख रहा है. क्योंकि शायद ये सही समय नहीं है. अभी-अभी ओम राउत ने प्रभास के साथ 'आदिपुरुष' बनाई है. जो कि रामायण पर ही बेस्ड है. 

वीडियो: एसएस राजामौली ने RRR, BJP और अपनी पॉलिटिक्स पर जवाब दिए हैं