The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कौन हैं GOT के पीटर डिंकलेज जैसे दिखने वाले कश्मीरी एक्टर, जो U-Turn नाम की हिंदी फिल्म में दिखेंगे?

तारिक मीर अपने गांव में किराने की दुकान चलाते थे. फिर सलमान खान के साथ 'भारत' में काम किया. अब एकता कपूर की पिक्चर कर रहे हैं.

post-main-image
अपनी दुकान पर बैठे तारिक़ मीर. दूसरी तरफ टिरियन लैनिस्टर के किरदार में पीटर डिंकलेज.

Peter Dinklage नाम के एक्टर हैं. इन्होंने Game Of Thrones में Tyrion Lannister नाम का किरदार निभाया था. डिट्टो उनकी ही तरह दिखने वाले एक्टर इंडिया में पाए गए हैं. हाइट. बॉडी, शक्ल सब सेम. इनका नाम है Tariq Mir. कश्मीर से आते हैं. Salman Khan की Bharat में काम कर चुके हैं. आने वाले दिनों में तारिक, Alaya F के साथ फिल्म  U-Turn में दिखाई देने वाले हैं. पीटर डिंकलेज जैसे दिखने की वजह से इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती हैं. बड़ी इंस्ट्रेस्टिंग स्टोरी है इनकी.

एक तरफ पीटर डिंकलेज हैं, दूसरी तरफ तारिक़ मीर. बूझो तो जानें.

तारिक़, अनंतनाग के बुमथन गांव के रहने वाले हैं. कश्मीरी थिएटर में एक्टिव थे. छोटे-मोटे रोल्स किया करते थे. तभी इन पर फिल्ममेकर इम्तियाज़ अली की नज़र पड़ी. इम्तियाज़ पहलगाम फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने गए थे. वहीं से उन्होंने तारिक़ के साथ एक सेल्फी पोस्ट की थी. 

इम्तियाज़ के साथ इन्होंने काम तो नहीं किया, मगर उन्हें काम मिलने ज़रूर लगा. उन्हें कई रियलिटी शोज़ में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया. 'बिग बॉस' से भी ऑफर आया. मगर तारिक़ सिर्फ एक्टिंग में इंट्रेस्टेड थे. सबसे पहले उन्हें सलमान खान की 'भारत' में काम मिला. 'भारत' में सलमान का किरदार सर्कस में काम करता है. तारिक़ ने भी उसी सर्कस में काम करने वाले आर्टिस्ट का रोल किया था.

tariq mir, salman khan, bharat,
‘भारत’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान के साथ तारिक़.

अब तारिक़ एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म U-Turn में काम कर रहे हैं. ये इसी नाम की कन्नड़ा फिल्म की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. फिल्म में अलाया फर्निचरवाला लीड रोल कर रही हैं. तारिक़ ने इस बारे में द कश्मीर मॉनिटर नाम के पोर्टल से बात करते हुए कहा था-

''मैं एक्साइटेड हूं कि मुझे एकता कपूर की फिल्म U-Turn में अच्छा रोल करने को मिला है. मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म 'भारत' में मेरा रोल छोटा था. पीटर डिंकलेज जैसे दिखने की वजह से लोगों ने मुझे वहां नोटिस किया. मगर इस फिल्म में मुझे अपना एक्टिंग स्किल दिखाने का मौका भी मिला. मैंने दिसंबर 2021 में U-Turn की शूटिंग शुरू की. इसके बाद 22 में हमने चंडीगढ़, पुणे और मुंबई में शूट किया.''

tariq mir,
तारिक़ अपने गांव में किराने की दुकान चलाते हैं.

पीटर डिंकलेज से मेल खाती पर्सनैलिटी की वजह से तारिक़ को काम मिलना शुरू हुआ. इनफैक्ट कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी उनके साथ सेल्फी और फोटो खिंचाते थे. मगर तारिक़ कुछ और करना चाहते हैं. उन्होंने उसी इंटरव्यू में कहा-

''लुक्स की वजह से फेमस बॉलीवुड एक्टर्स भी आकर मेरे साथ फोटो खिंचाते हैं. मगर मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले सालों में लोग मुझे मेरी एक्टिंग के लिए जाने. सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं पीटर डिंकलेज की तरह दिखता हूं.''          

U-Turn में अलाया और तारिक़ के साथ प्रियांशु पेंयुली, राजेश शर्मा, मनु ऋषि चड्ढा और आशिम गुलाटी जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. फिल्म की कहानी एक जर्नलिज़्म इंटर्न की है. उसके शहर के फ्लाई-ओवर पर अचानक से एक्सीडेंट बढ़ जाते हैं. वो अपने स्तर पर इस मामले की तहकीकात करने लगती है. मगर किसी तरह वो इस केस में खुद प्राइम सस्पेक्ट बन जाती है. वो कैसे सच्चाई बाहर लाकर खुद को बचाती है, ये फिल्म इसी बारे में है. ये एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है. U-Turn को आरिफ खान ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 28 अप्रैल को ज़ी5 पर रिलीज़ हो रही है.  

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की तरह एकता कपूर का नया शो होस्ट करेंगी कंगना रनौत