The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

The Elephant Whisperers वाले बोमन और बेली के लिए पायलट ने जो किया, वो बहुत प्यारा है

फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले पायलट ने एक अनाउंसमेंट की.

post-main-image
फ्लाइट पर हुए सम्मान का स्क्रीनशॉट. दूसरी ऑस्कर अवॉर्ड के साथ बोमन और बेली.

इंटरनेट पर एक बड़ा प्यारा वीडियो चल रहा है. IndiGo एयरलाइन्स की एक फ्लाइट ऊटी जा रही थी. इस फ्लाइट पर The Elephant Whisperers फेम Bomman and Bellie भी सफर कर रहे थे. फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले पायलट ने अनाउंसमेंट की. उन्होंने कहा कि वो लोग Oscar अवॉर्ड जीतने वाली टीम के साथ ट्रैवल कर रहे हैं. सब लोगों ने तालिया बजाकर उनका स्वागत किया. The Elephant Whisperers इंडियन प्रोडक्शन में बनी वो पहली फिल्म है, जिसने Oscar जीता.

इंडिगो फ्लाइट का ये वीडियो सुप्रिया साहु नाम की एक IAS ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने अपने इस वीडियो के ऊपर लिखा था-

'''द एलीफैंट विस्परर्स' के स्टार्स के साथ ऊटी जा रही हूं. इतने प्यारे जेस्चर के लिए इंडिगो एयरलाइन्स को साधुवाद.''

इसके जवाब में इंडिगो ने लिखा-

''उस टीम के साथ यात्रा करना शानदार एक्सपीरियंस था. द एलीफैंट विस्परर्स की पूरी कास्ट और क्रू को बधाई. वो ऑस्कर अवॉर्ड के पूरे हक़दार थे. हमारे साथ ये वीडियो शेयर करने के लिए शुक्रया मैडम. उम्मीद करते हैं, हमारे साथ आपकी उड़ान अच्छी रही''.

The Elephant Whisperers को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला. इसे कार्तिकी गोंज़ाल्वेस ने डायरेक्ट किया है. Guneet Monga ने प्रोड्यूस किया था. ये एक जोड़े की कहानी थी, जो एक अनाथ हाथी को पाल-पोसकर बड़ा करते हैं. उसके साथ उनका एक कनेक्शन बन जाता है. बोमन और बेली रियल लाइफ कपल हैं. उनके ऊपर बनी फिल्म ने दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड जीत लिया. और इस बारे में उन्हें कुछ पता ही नहीं था. बीते दिनों ऑस्कर अवॉर्ड पकड़े उनकी एक फोटो भी आई थी. यही चीज़ इसे सबसे ज़्यादा प्योर बनाती है. क्योंकि उन्होंने उस हाथी को अवॉर्ड जीतने के लिए नहीं पाला था. प्यार था.     

The Elephant Whisperers को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है. 

वीडियो: ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में इंडिया का खाता खोला Elephant Whisperers ने