'दी केरला स्टोरी' 12 मई को में रिलीज़ होनी थी, BBFC ने एज रेटिंग नहीं दी

02:32 AM May 17, 2023 | श्वेतांक
Advertisement

This browser does not support the video element.

The Kerala Story का विवाद अब ग्लोबल हो चला है. पहले इस फिल्म में दिखाई गई चीज़ों को तथ्यात्मक रूप से गलत बताया गया. तमिलनाडु थिएटर संघ ने इस फिल्म को अपने सिनेमाघरों में दिखाने से इन्कार कर दिया. उनका कहना था कि इस पिक्चर की वजह से उन्हें नुकसान हो रहा है. साथ ही कानून व्यवस्था बिगड़ने का भी डर है. उसके बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने 'द केरला स्टोरी' को अपने राज्य में बैन कर दिया. इंडिया में पैसे पीटने के बाद ये फिल्म दुनिया के कई अन्य देशों में भी रिलीज़ होनी थी. मगर ऐन वक्त पर इंग्लैंड में Adah Sharma स्टारर इस फिल्म की रिलीज़ रोक दी गई. क्योंकि इसे वहां के सेंसर बोर्ड ने रेटिंग सर्टिफिकेट नहीं दिया. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Next