साल 2022 जाने वाला है. लोगों ने उल्टी गिनती गिननी शुरू कर दी है. साल भर क्या हुआ, क्या नहीं इसकी लिस्ट भी तैयार हो चुकी है. कोई बता रहा है कि इस साल कितनी धांसू फिल्में आई, कोई बता रहा है साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म कौन सी है. कोई सबसे धनी एक्टर्स की लिस्ट बता रहा है तो कोई इस साल की सबसे ज़्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट दे रहा. मगर कोई बच्चों की फिल्मों पर बात नहीं कर रहा. कोई ये नहीं बता रहा कि इस साल बच्चों की कितनी फिल्में आईं. मगर फिकर नॉट. ये बीड़ा हमने उठाया है. नीचे आपको इस साल आई कुछ चुनिंदा फिल्मों के बारे में बताएंगे. जिसे आप अपने बच्चों को दिखा सकते हैं. और अगर आपका दिल अभी भी बच्चा है, तो अपने बच्चों के साथ बैठकर आप भी ये फिल्में देख सकते हैं. देखिए वीडियो.
Advertisement