2019 में TVF ने Cubicles नाम की सीरीज़ बनाई थी. अब उसका दूसरा सीज़न आया है. किसी भी प्रोजेक्ट (इसमें फिल्म, सीरीज़ से लेकर तमाम वीडियोज़ को काउंट किया जा सकता है) की अपनी टार्गेट ऑडियंस होती है. Cubicles 2 की टार्गेट ऑडियंस है ऑफिस गोइंग यूथ, जो कि आज के टाइम में एक बड़ा नंबर है. प्लस इस सीरीज़ की टाइमिंग भी परेफेक्ट है. पैंडेमिक के मारे पूरी दुनिया अपने घरों में कैद है. ठीक उसी समय एक सीरीज़ आती है, जो 9 से 5 की नौकरी को इतना रोमैंटिसाइज़ कर देती है कि आप ऑफिस को मिस करने लगते हैं. आइए थोड़ा डिटेल में समझते हैं कि Cubicles सीज़न 2 का क्या सीन है. ‘क्यूबिकल्स 2’ का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं. देखिए वीडियो.
Advertisement