ऊर्वशी रौतेला का एक और बड़ा झूठ पकड़ा गया!

08:41 PM Jun 06, 2023 | श्वेतांक
Advertisement

एक्टर Urvashi Rautela बीते दिनों Cannes Film Festival के रेड कार्पेट पर नज़र आईं. इंडिया की जितनी भी हीरोइनें इस साल कैन गई थीं, उनमें से सिर्फ दो लोग अपनी फिल्म के लिए गई थीं. Kennedy के लिए Sunny Leone और Agra के लिए Priyanka Bose. उनके अलावा जितने भी लोग इस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चले, वो किसी न किसी ब्रांड को रिप्रेज़ेंट करने गए हुए थे. ऊर्वशी ने बताया कि वो वहां Parveen Babi की बायोपिक अनाउंस करने गई हैं. जिसमें वो खुद लीड रोल करने वाली हैं.  

Advertisement

कैन फिल्म फेस्टिवल में पहले भी कई फिल्में अनाउंस हुई हैं. जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन वहां 'हीरोइन' फिल्म अनाउंस करने गई थीं. जो कि बाद में करीना कपूर खान के साथ बनी. उसके अलावा मल्लिका शेरावत भी अपनी फिल्म 'हिस्स' को प्रमोट करने वहां गई थीं. मगर ऊर्वशी रौतेला वाला मामला थोड़ा झोलू लग रहा था. क्योंकि वो फोटोकॉल के लिए भी अकेले पहुंची हुई थीं. हिंदुस्तान टाइम्स ने इस मामले की पड़ताल की है. जिसमें ये पता चला है कि ऊर्वशी रौतेला ने झूठ कहा है. पहली बात, तो अभी परवीन बाबी पर कोई फिल्म बन नहीं रही है. एक सीरीज़ बन रही है. मगर उससे ऊर्वशी का दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है. 

कैन फिल्म फेस्टिवल के दौरान एक मीडिया इंटरैक्शन में ऊर्वशी ने बताया कि वो इंडियन फीमेल सुपरस्टार परवीन बाबी की बायोपिक कर रही हैं. इसकी अनाउंसमेंट के लिए वो इस फेस्टिवल में आई हैं. ये देखिए वीडियो-

हिंदुस्तान टाइम्स ने इस फिल्म और अनाउंसमेंट के बारे में ऊर्वशी रौतेला से भी बात की. उनसे पूछा गया कि इस फिल्म के मेकर्स कौन हैं. मगर ऊर्वशी ने किसी का नाम नहीं बताया. साथ ही उन्होंने ज़ोर देते हुए ये भी कहा कि ये फिल्म बिल्कुल शुरुआती स्टेज में है.  

इससे पहले भी ऊर्वशी रौतेला ने ऋषभ शेट्टी के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. साथ में लिखा #Kantara2. इससे पब्लिक को ये लगा कि ऊर्वशी 'कांतारा 2' में काम करने वाली हैं. बाद में ये खबर भी फर्ज़ी निकली. यानी कुछ ही समय के अंतराल में ये ऊर्वशी का ये दूसरा झूठ है, जो पकड़ा गया. इसके अलावा ऊर्वशी ने ये भी कहा था कि कैन 2022 में वो लियोनार्डो डि केप्रियो से मिलीं. लियो ने उन्हें कहा कि वो बहुत अच्छी एक्टर हैं. मगर इंटरनेट ने उनकी ये बात भी नहीं मानी. 

Advertisement
Next